scorecardresearch
 

विवादों में फंसी अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत, राजस्थान में हुआ प्रदर्शन

राजस्थान में फिल्म पानीपत को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. फिल्म में महाराजा सूरजमल को लालची शासक बताने का विरोध हो रहा है.

Advertisement
X
पानीपत
पानीपत

Advertisement

आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर पानीपत अच्छी कमाई कर रही है. अर्जुन कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म की कहानी ऐतिहासिक घटना पर आधारित है इसलिए फिल्म के साथ विवाद भी जुड़ गया है.

राजस्थान में फिल्म को लेकर प्रदर्शन भी जारी है. फिल्म में महाराजा सूरजमल को लालची शासक बताने का विरोध हो रहा है. इसके अलावा फिल्म में सूरजमल का ब्रज के अलावा अन्य भाषा बोलने का भी विरोध हो रहा है. इस विवाद पर इतिहासकार महेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा, 'पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल के किरदार को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है जो गलत है, जबकि इस किरदार को इतिहास के अनुसार दर्शाया जाना चाहिए था'.

राजस्थान में क्यों हो रहा है फिल्म का विरोध?

Advertisement

भरतपुर के पूर्व महाराजा और राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पानीपत फिल्म में जाट महाराज सूरजमल के चरित्र को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है. इस मामले में राजस्थान के जाट समुदाय ने आंदोलन की भी धमकी दी है. राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी फिल्म में महाराजा सूरजमल के दिखाए गए किरदार का विरोध करते हुए उसे ठीक करने की मांग की है.

भरतपुर के पूर्व महाराजा और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करते हुए भरतपुर के महाराजा सूरजमल जाट जैसे महान पुरूष का चित्रण 'पानीपत' फिल्म में बेहद गलत तरीके से किया गया है. उन्होंने कहा, 'मैं महाराजा सूरजमल जाट की 14वीं पीढ़ी से हूं. वास्तविकता यह है कि पेशवा और मराठा जब पानीपत युद्ध हारकर लौट रहे थे तो महाराजा सूरजमल और महारानी किशोरी ने 6 माह तक संपूर्ण मराठा सेना और पेशवाओं को अपने यहां पनाह दी थी. मेरा सरकार से निवेदन है कि एक कमेटी बना दी जाए कि यदि किसी वंश या महान व्यक्ति पर अगर कोई फिल्म बनाई जाती है तो ऐसी मूवी को रिलीज करने से पहले उसके परिवारजनों और समाज से अनुमति ली जाए'.

राजस्थान में भरतपुर के पूर्व महाराजा सूरजमल की वीरता और पराक्रम को लेकर कहानियां कही जाती हैं. राजनीतिक पार्टियां जाट वोटों के लिए उनके नाम का खूब इस्तेमाल भी करती हैं. ऐसे में सूरजमल के चरित्र को जिस तरह से फिल्म में दर्शाया गया है उसे लेकर विरोध शुरू हो गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement