फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर अपने घर को लेकर नए विवाद में फंस गए हैं. अर्जुन को
मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी की तरफ से एक नोटिस भेजा गया है. ये नोटिस
अर्जुन को घर की छत पर बने अवैध जिम की वजह से मिला है.
आपको बता दें कि अर्जुन कपूर मुंबई के जुहू इलाके में स्थित रहेजा आर्किड में रहते हैं. पिछले हफ्ते ही बीएमसी को ये जानकारी मिली कि अर्जुन ने अपनी बिल्डिंग के टेरेस पर अवैध निर्माण कर एक कमरा बनाया है. बीएमसी को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, अधिकारियों ने अर्जुन कपूर को नोटिस भेज दिया.
नोटिस के अनुसार, अगर अर्जुन कपूर अगले एक हफ्ते में इस कमरे को नहीं तोड़ते हैं तो बीएमसी खुद उनके घर जाकर कार्रवाई करेगी . अर्जुन कपूर से पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अवैध निर्माण के चलते फंसे थे.