एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. दोनों अपने रिलेशनशिप फेज को एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों को साथ में अक्सर देखा जाता है. इस सब के बीच ये खबर है कि अर्जुन कपूर ब्लाइंड डेट पर गए और ये मलाइका अरोड़ा नहीं थीं. लेकिन इस सब में एक ट्विस्ट है.
किसके साथ ब्लाइंड डेट पर गए अर्जुन?
दरअसल, करण जौहर नेटफ्लिक्स पर एक शो लेकर आए हैं. शो का नाम है What The Love. इस शो में अर्जुन कपूर कंटेस्टेंट आशी संग ब्लाइंड डेट पर गए. अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- What The Love के बिहाइंड द सीन. ये मेरी पहली ब्लाइंड डेट थी. ये बहुत शानदार थी. What The Love नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया है.
Bhoot Part One: The Haunted Ship Teaser: भूतों के चंगुल में फंसे विक्की, इस दिन आएगा ट्रेलर
वीडियो में आशी संग अर्जुन काफी कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं. दोनों ने साथ में खूब मस्ती की. काफी एन्जॉय किया. एक-दूसरे से बातचीत की. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
EX कंटेस्टेंट ने सीजन 13 को बताया हिंसक, बिग बॉस पर उठाए सवाल
मलाइका और अर्जुन की बात करें तो अर्जुन कपूर मलाइका को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नजर आते हैं. उन्होंने मलाइका के घर के बाहर खड़े रहने वाले फोटोग्राफर्स को भी खास सलाह दी थी. अर्जुन कपूर ने रिक्वेस्ट करते हुए फोटोग्राफर्स को रात भर वहां खड़े रहने से मना किया था. दोनों की बॉन्डिंग शानदार है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर फिल्म पानीपत में नजर आए. ये पीरियड ड्रामा फिल्म थी. इसका निर्देशन आशुतोष गोवारकर ने किया. फिल्म में संजय दत्त और कृति सेनन भी अहम भूमिका में थे. फिल्म को क्रिटकली शानदार रिव्यू मिले थे. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की.