हिंदी फिल्म "इश्कजादे" में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की बेहतरीन रोमांटिक केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी. अब ये कपल करीब 6 साल बाद फिर से स्क्रीन पर रोमांस करता नजर आएगा. जी हां, बात नमस्ते इंग्लैंड की ही हो रही है. एक बार फिर इस फिल्म में शादी-शुदा कपल के रूप में ये जोड़ी दिखेगी.
"नमस्ते इंग्लैंड" फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के बाद से परिणीति और अर्जुन की जोड़ी देखने को लेकर क्रेज बढ़ गया है. ना सिर्फ इस जोड़ी के फैन्स बल्कि अर्जुन कपूर की दादी को भी ये जोड़ी बेहद पसंद हैं. अर्जुन के लिए एक अच्छी दुल्हन तलाश रहीं उनकी दादी को तो परिणीति ही सबसे ज्यादा भा रही है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने खुद इस बात का खुलासा किया. अर्जुन ने बताया, "नमस्ते इंग्लैंड का ट्रेलर देखने के बाद मेरी दादी ने कहा कि मेरी सभी को-स्टार्स में से मेरी जोड़ी सबसे ज्यादा परिणीति के साथ अच्छी लगती है. वो ये भी सोचती हैं कि रियल लाइफ में परिणीति ही मेरे लिए परफेक्ट दुल्हन साबित होगी."
अर्जुन कब शादी करने वाले हैं? इस सवाल पर वह पहले ही कह चुके हैं कि पहले उनकी बहनों जाह्नवी, खुशी, रिया और अंशुला की शादी हो जाए, उसके बाद ही वह अपनी शादी के बारे में सोचेंगे.
परिणीति ने भी कुछ दिनों पहले अर्जुन के साथ दोबारा काम करने को लेकर इंस्टाग्राम पर अर्जुन के नाम एक इमोशनल पोस्ट लिखा था. परिणीति ने अर्जुन को अपना सबसे अच्छा दोस्त, मेंटर, टीचर और सबसे बेहतरीन को-स्टार बताया था. परिणीति ने बताया था कि अर्जुन एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें वह कुछ भी बोल सकती हैं. परिणीति ने कहा था कि हम एक तरह से 3a.m वाले दोस्त हैं जिनसे कभी भी बात की जा सकती है.
View this post on Instagram
Advertisement
अर्जुन और परिणीति की फिल्म "नमस्ते इंग्लैंड" इसी साल रिलीज हो रही है. फिल्म के अलावा ये दोनों एक्टर्स फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में भी नजर आएंगे.