scorecardresearch
 

चिल्ड्रेंस डे पर इमोशनल हुए अर्जुन कपूर, शेयर की पैरेंट्स की अनसीन तस्वीर

अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक इमेज शेयर की है. इस तस्वीर में उनके पिता बोनी कपूर और मां मोना शौरी कपूर हैं. तस्वीर काफी पुरानी है, इसके साथ अर्जुन ने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

Advertisement

बॉलीवुड की तमाम हस्तियां सोशल मीडिया पर बाल दिवस की बधाई दे रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे, इशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है, लेकिन इस बीच अर्जुन ने बिल्कुल अलग अंदाज में बाल दिवस की बधाई दी है.

अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक इमेज शेयर की है. इस तस्वीर में उनके पिता बोनी कपूर और मां मोना शौरी कपूर हैं. तस्वीर काफी पुरानी है, इसके साथ अर्जुन ने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है. अर्जुन ने लिखा, क्योंकि आज बाल दिवस है और मैंने सोचा इस शानदार जीवन के लिए मुझे पिता और मां को धन्यवाद देना चाहिए. अपने जीवन की ऊंच-नीच से अलग मुझे हमेशा प्यार से बुलाया और मेरा पूरा ध्यान रखा. मैं आज जो भी हूं उसके पिता मेरे मां-पापा ही हैं. इसके अलावा बी लेटेड हैप्पी बर्थडे पापा. मां मैं आपकी मुस्कुराट को आज भी मिस कर रहा है. उम्मीद है आप जहां भी हैं खुश होंगी.

Advertisement

View this post on Instagram

So it’s children’s day today & I thought I must thank my parents for allowing me to have this amazing life growing up as a child...despite all their ups & downs I was always treated with love respect & care...they let me become my own person & be what I am today... also belated Happy birthday Dad. May ur love for matching tracksuits long continue... Love you... have an amazing year and stay the way you are...miss your smile Mom nowadays more than ever...hope u happy wherever you are...

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अर्जुन कपूर हर बार एक अलग कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हैं, लेकिन इस बार उनके पोस्ट ने सच में सबका दिल जीत लिया. पोस्ट को पढ़कर लग रहा है कि वह अपने मां को बहुत मिस कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर फिल्म पानीपत में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बन रही फिल्‍म पानीपत मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म है. इसमें अर्जुन कपूर, संजय दत्‍त, कीर्ति सेनन, मोहनीस बहल, पद्मिनी कोल्‍हापुरी, जीनत अमान अहम किरदार में हैं. यह फिल्‍म पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement