सोशल मीडिया कल्चर के लोकप्रिय होने के बाद से कई सेलेब्स अपनी राय को इन्हीं प्लेटफॉर्म्स पर प्रकट करते आए हैं. कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने पर कई बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रिया आई थी, अब अर्जुन कपूर ने लोकसभा में एक बिल पास होने पर खुशी प्रकट की है.
गौरतलब है कि लोकसभा ने गुरूवार को POSCO एक्ट 2012 पास किया है. ये बिल प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुएल ऑफेन्सेस (POSCO) है जिसके जरिए बच्चों के साथ हुई सेक्शुएल एब्यूज की घटनाओं पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी जिसमें सजा-ए-मौत का भी प्रावधान है. इस बिल को राज्य सभा में पहले ही पास कर लिया गया है. अर्जुन ने एक आर्टिकल को रिट्ववीट करते हुए कहा कि हमें वाकई ऐसे जघन्य अपराधों के लिए कड़ी से कड़ी सजा देने की जरूरत है.
We definitely needed rigorous punishments for such crimes.. https://t.co/2CHD9aKAnq
— Arjun Kapoor (@arjunk26) August 9, 2019
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो अर्जुन कपूर कुछ समय पहले राज कुमार गुप्ता की फिल्म इंडिया मोस्ट वॉन्टेड में नज़र आए थे. वे अब फिल्म पानीपत में नजर आएंगे. इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा संजय दत्त और कृति सेनन जैसे सितारे काम कर रहे हैं.
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर ने फिल्म पानीपत के लिए बहुत मेहनत की है. इस फिल्म के लिए अर्जुन कपूर बाल्ड भी हुए, जिसकी वजह से पिछले 9 महीनों से अर्जुन को कैप लगाना पड़ रहा था. अब अर्जुन ने अपनी कैप हटा दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कैप हटाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. माना जा रहा कि इस फिल्म में अर्जुन, अब तक के अपने सबसे कठिन रोल में नजर आएंगे. अर्जुन ने वॉरियर के किरदार के लिए न सिर्फ बाल शेव किए हैं बल्कि अपनी फिजीक पर भी जबरदस्त काम किया है. आशुतोष गोवारिकर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म इसी साल के अंतिम महीने में रिलीज होने जा रही है.