अर्जुन कपूर फिलहाल अपने पूरे खानदान के साथ अबू धाबी में हैं. वहां उनकी बुआ के बेटे अक्षय मारवाह की शादी है.
देखें कजिन की शादी में गईं सोनम कपूर और जाह्नवी कपूर की ग्लैमरस तस्वीरें
शादी से पहले की सेरेमनी से पूरे कपूर खानदान की ग्लैमरस तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी बीच अर्जुन और उनके कजिन जहान कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पूरी मस्ती में सैटरडे-सैटरडे गाने पर डांस कर रहे हैं.
These cousin's be too cool yo! @arjunk26 with his cousin Jahaan Kapoor have got some serious dance moves on the dance floor #Dubai pic.twitter.com/2drUjh9nqL
— YRF Talent (@yrftalent) February 27, 2017
जहान अर्जुन कपूर के चाचा संजय कपूर के बेटे हैं. जहान अभी 11 साल के हैं. इसके पहले 'तेवर' की शूटिंग के दौरान भी जहान, अर्जुन संग फिल्म की सेट पर नजर आए थे. उस समय जहान की मम्मी महीप कपूर ने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर की थी.
#Tevar alag hai ! My Gunday ❤️❤️❤️❤️❤️ pic.twitter.com/GylcJWanct
— Maheep Kapoor ❤️✨✨ (@maheepkapoor) May 26, 2014