scorecardresearch
 

पानीपत में सामने आया अर्जुन कपूर का लुक, मलाइका ने दिया ये रिएक्शन

संजय दत्त और कृति सेनन के  लुक के बाद अब अर्जुन कपूर का लुक भी सामने आ गया है. अर्जुन इस फिल्म में मराठा वॉरियर सदाशिव भाऊ की भूमिका में है.अर्जुन कपूर के लुक पर उनकी गर्लफ्रेंड ने भी प्रतिक्रिया दी है. मलाइका अरोड़ा ने इस तस्वीर पर उफ्फ लिखकर रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर सोर्स इंस्टाग्राम
अर्जुन कपूर सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

संजय दत्त, कृति सेनन और अर्जुन कपूर की ऐतिहासिक फिल्म के लुक्स जारी हो चुके हैं.  संजय दत्त और कृति सेनन के  लुक के बाद अब अर्जुन कपूर का लुक भी सामने आ गया है. अर्जुन इस फिल्म में मराठा वॉरियर सदाशिव भाऊ की भूमिका में है.अर्जुन कपूर के लुक पर उनकी गर्लफ्रेंड ने भी प्रतिक्रिया दी है. मलाइका अरोड़ा ने इस तस्वीर पर उफ्फ लिखकर रिएक्ट किया है.

इससे पहले रिलीज हुए पोस्टर्स में संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली के खूंखार लुक में दिखे थे वही कृत‍ि सेनन ट्रेड‍िशनल लुक में नजर आई थीं. फिल्म पानीपत में संजय दत्त अफगानिस्तान के एक क्रूर राजा अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभा रहे हैं. अक्सर पीरियड फिल्में बनाने वाले आशुतोष इस फिल्म में काफी अलग स्टारकास्ट के साथ हैं. इससे पहले वे आमिर खान, ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय जैसे सितारों के साथ काम कर चुके हैं. आशुतोष और आमिर की फिल्म लगान ने तो ऑस्कर्स तक का सफर तय किया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Sadashiv Rao Bhau - Bravery Is To Stand For What You Believe In, Even If You Stand Alone. Panipat Trailer Out Tomorrow. #PanipatLook #Panipat #Dec6 @duttsanjay @kritisanon #AshutoshGowariker @sunita.gowariker #RohitShelatkar @agppl @visionworldfilm @reliance.entertainment @zeemusiccompany @avigowariker @ckmurali.dop @nitinchandrakantdesai @neeta_lulla @padminikolhapure @mohnish_bahl #ZeenatAman

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

फिल्म के लिए खास डाइट ली है संजय दत्त ने

इससे पहले रिपोर्ट्स थी कि संजय दत्त इस फिल्म के लिए खास डाइट फॉलो कर रहे हैं.  संजय अपनी डाइट में कार्ब्स और फैट लेने से बच रहे हैं. लेकिन खाने में प्रोटीन आइटम जैसे सलाद, च‍िकन और फिश ले रहे हैं. इस स्पेशल डाइट की वजह है, फिल्म में संजय दत्त के हैवी कॉस्ट्यूम. संजय को इन कास्ट्यूम को पहनने के लिए और परफेक्ट द‍िखने के लिए ऐसा करना है. संजय इस स्ट्र‍िक्ट डाइट प्लान के साथ ज‍िम में जमकर पसीने भी बहा रहे हैं.

डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की ये फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है जो अब्दाली और मराठाओं के बीच 1761 में लड़ी गई थी. संजय दत्त के अलावा फिल्म में अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं. ये पीरियड ड्रामा 'पानीपत' 6 दिसंबर को रिलीज होगी. 

Advertisement
Advertisement