मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अपना संडे खूब मस्ती के साथ बिताया. दोनों ने अपनी संडे फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जैसे वे हमेशा करते हैं. हालांकि इसमें खास बात थी उन दोनों का एक-दूसरे की तस्वीरों पर किए गए कमेंट्स.
इसकी शुरुआत हुई मलाइका के हैप्पी संडे पोस्ट से, जिसमें उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की. इसपर अर्जुन ने कमेंट कर लिखा, 'तुम्हारे फोटोग्राफर में स्किल हैं लड़की.' इसके जवाब में मलाइका ने उन्हें टैग करके लिखा, 'हां बढ़िया स्किल्स हैं.'
इससे साफ है कि अर्जुन ने मलाइका की ये तस्वीर खींची थी और वो क्रेडिट की मांग कर रहे थे. इस मामले में वैसे मलाइका भी पीछे नहीं है. अर्जुन कपूर ने कुछ समय बाद मलाइका द्वारा खींची गई अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे हंस रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जब उसने मुझे हंसते हुए पकड़ लिया.'
इसपर मलाइका ने मस्ती लेते हुए कहा, 'तुम्हारी फोटोग्राफर बहुत टैलेंटेड है.'
बता दें कि इस साल जून में अर्जुन कपूर और मलाइका साथ में न्यूयॉर्क में छुट्टियां मनाने साथ गए थे. तभी दोनों ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफिशियल बनाया था. मलाइका ने अर्जुन का हाथ थामे एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद इन दोनों के रिश्ते में होने की बात पुष्ट हो गई थी.
View this post on Instagram
Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor ... love n happiness always
अर्जुन कपूर के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे फिल्म पानीपत और संदीप और पिंकी फरार में काम कर रहे हैं.