scorecardresearch
 

Christmas Party: Arjun Kapoor Malaika Arora द‍िखे साथ, गर्लफ्रेंड संग पहुंचे अरबाज खान

Arjun Kapoor Malaika Arora दोनों के र‍िश्ते को लेकर इन द‍िनों बॉलीवुड में चर्चा है. हाल ही में ये स्टार्स प्री क्र‍िसमस बैश में साथ नजर आए. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हुई क‍ि इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड अरबाज खान भी अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्ज‍िया के साथ पहुंचें.

Advertisement
X
Arjun Kapoor Malaika Arora
Arjun Kapoor Malaika Arora

Advertisement

Arjun Kapoor Malaika Arora दोनों के र‍िश्ते को लेकर इन द‍िनों बॉलीवुड में चर्चा है. हाल ही में ये स्टार्स प्री क्र‍िसमस बैश में साथ नजर आए. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हुई क‍ि इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड अरबाज खान भी अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्ज‍िया के साथ पहुंचें. ये पार्टीं फिल्म निर्देशन रितेश सिधवानी के घर क्रिसमस पार्टी हुई. पार्टी में बॉलीवुड के नए लव बर्ड्स सबसे ज्यादा चर्चा में रहे.

सोशल मीड‍िया पर Arjun Kapoor Malaika Arora की तस्वीरें छाईं हुईं हैं. वैसे मलाइका की कपूर पर‍िवार संग अच्छी दोस्त है, इसका सबूत भी मिल गया. पार्टी में अर्जुन के साथ कार में पीछे की तरफ जहां मलाइका अरोड़ा नजर आईं वहीं Arjun Kapoor की साथ वाली सीट पर उनके चाचा संजय कपूर बैठे द‍िखे. मलाइका और कपूर परिवार के बीच बढ़ती नजदीकियां दोनों के र‍िश्ते को आगे बढ़ाने की ओर इशारा कर रही हैं.

Advertisement

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर रितेश सिधवानी के घर क्रिसमस पार्टी से पहले भी कई बार साथ-साथ स्पॉट किया गया. इस स्टार कपल को कई बार मुंबई में डिनर पर साथ जाते देखा गया इसके अलावा मुंबई एयरपोर्ट पर भी कई बार साथ-साथ दिखे. खबरों के मुताबिक अर्जुन और मलाइका अगले साल अप्रैल में शादी कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने मुंबई में अपार्टमेंट खरीदा है.

View this post on Instagram

A post shared by Arjun Kapoor & Anshula Kapoor (@arjunandanshula) on

View this post on Instagram

A post shared by اول حساب تونسي لعشاق بوليوود❤❤ (@bollywood.arabic.fan.club) on

View this post on Instagram

#ranveerdeepika #ranveersinghkedeewane #anandahuja #arjunkapoor #shahrukhkhanfansclub #shahidkapoor #viratkohli #bollywoodweddings #bollywoodcelebs #weddingceremonies #wedding #marriage #ranveersinghupdates #ranveerdeepika #ranveersinghnews#ranveersinghupdates #ranveersinghnews #ranveerdeepika #ranveersinghkedeewane #ranveersinghfanclub #ranveersingh #ranveersinghfc #rangerover #deepveer #deepveerforever #deepveerfeelskilledmeiaminheavenbye #simbaa #rohitshettyfilm

A post shared by Ranveer shingh (@ranveershinghf.c) on

पार्टी में मलाइका रेड लुक में नजर आईं. दूसरी तरफ अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड मैच‍िंग के साथ स‍िल्वर कलर के ड्रेसअप में द‍िखे. बता दें निर्देशक रितेश सिधवानी ने शनिवार शन‍िवार रात को को अपने घर क्रिसमस पार्टी दी. इस क्रिसमस पार्टी में शिरकत करने जोया अख्तर, फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, तुषार कपूर अमृता अरोड़ा, रणवीर सिंह नजर आए.

Advertisement
Advertisement