जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर 11 जून को रिलीज होने वाला है. रिलीज से पहले उनके भाई अर्जुन कपूर ने ट्वीट कर उनसे माफी मांगी है.
अर्जुन ने ट्वीट किया- ''जाह्नवी अब आप हमेशा के लिए ऑडियंस का हिस्सा बन जाएंगी क्योंकि आपकी फिल्म का ट्रेलर आने वाला है. सबसे पहले मैं माफी मांगना चाहता हूं कि मैं आपके साथ मुंबई में नहीं हूं, लेकिन मैं आपके साथ जरूर हूं, फिक्र मत करिए.''
Tomorrow you will be part of the audience forever #JanhviKapoor cause your trailer comes out... Firstly, sorry I’m not there in Mumbai but I’m by your side, don’t worry. (1/3) pic.twitter.com/a1Go2fhZSG
— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 10, 2018
''मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये प्रोफेशन बहुत अच्छा है अगर आप कड़ी मेहनत करेंगी, ईमानदार रहेंगी, विचारों का सम्मान करेंगी और अपने रास्ते को फॉलो करेंगी. यह आसान नहीं होगा, लेकिन मुझे पता है कि आप इसके लिए तैयार हैं.''
I just wanted you to know this profession is amazing if you work hard, be honest, learn to take the accolades with the brickbats, respect opinions, yet follow your own path & instinct. It’s not gonna be easy but I know you are ready for all the madness that will ensue. (2/3)
— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 10, 2018
''धड़क के लिए ऑल द बेस्ट. मुझे विश्वास है कि मेरे दोस्त शशांक खेतान और करण जौहर ने आपको और ईशान खट्टर को मॉडर्न रोमियो और जूलियट के रूप में पेश किया होगा.''
All the best for #Dhadak! I’m certain that my friends @ShashankKhaitan & @karanjohar have presented you & #IshaanKhatter as the modern Romeo & Juliet with elan !!! 3/3
— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 10, 2018
आपको बता दें कि अर्जुन इन दिनों लंदन में अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा हैं.
लंदन में सोनम-अर्जुन के साथ रेस्टोरेंट गईं करीना, देखें VIDEO
'धड़क' की बात करें तो ये मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.