scorecardresearch
 

अर्जुन कपूर की नई फिल्म के पोस्टर में एक गलती है. क्या आप पकड़ पाए ?

इस फिल्म में आतंकवाद और अंडरकवर मिशन जैसे मुद्दों पर फोकस किया जा रहा है. हालांकि एक गलती है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने फिल्म की आलोचना की है.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

Advertisement

अर्जुन कपूर अपनी नई फिल्म इंडिया मोस्ट वॉन्टेड को लेकर काफी चर्चा में है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था और दर्शकों ने इस फिल्म के ट्रेलर को मिली जुली प्रतिक्रिया दी थी. ट्रेलर से साफ है कि ये एक थ्रिलर फिल्म होने जा रही है. इस फिल्म में आतंकवाद और अंडरकवर मिशन जैसे मुद्दों पर फोकस किया जा रहा है.

हालांकि एक गलती है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने फिल्म की आलोचना की है. दरअसल अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर के टॉप में ही एक गलती साफ दिखाई दे रही थी. दरअसल इस पोस्टर में Indias Osama लिखा था लेकिन अंग्रेजी भाषा में ये एक गलत शब्द है और इसका सही उच्चारण India's Osama है.

Advertisement

View this post on Instagram

Watch the manhunt for India’s Osama today with the #IndiasMostWanted trailer. @rajkumargupta08 @foxstarhindi @raapchik_films @saregama_official #IMW

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

गौरतलब है कि इस पोस्टर के सामने आने के बाद कई लोग अर्जुन कपूर को ट्रोल करने लगे. कुछ लोगो ने कहा कि अगर अपनी फिल्म के पोस्टर को लेकर ही अर्जुन गंभीर नहीं है तो फिल्म के लिए क्या होंगे? वही कुछ लोगों ने कहा कि ये एक छोटी सी गलती है और इसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए. इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता, मायरा कर्न और फॉक्स स्टार स्टूडियो प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

View this post on Instagram

Prabhat. Focused, determined & confident. Thank you all of you for the appreciation of our teaser, really overwhelmed & now super excited to show you all our films trailer very very soon... #indiasmostwanted #imw @foxstarhindi @rajkumargupta08 @roo_cha @raapchik_films

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

ये कहानी 5 ऐसे आम इंसानों की है जो भारत के सबसे खतरनाक आतंकी को बेहद कम संसाधनों के साथ वापस लाने की कोशिश में है.  इंडियाज़ ओलंबे अरसे के बाद अर्जुन कपूर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले उनकी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग पाई थी. इस फिल्म में अर्जुन के साथ परिणीति भी नज़र आई थी. माना जा रहा है कि ये कहानी एक ऐसे आतंकवादी के बारे में है जिसने 2007 से 2013 के बीच 52 बम धमाके कराए थे और इन ब्लास्ट्स में 433 लोगों की मौत हुई थी और 810 लोग घायल हुए थे.

Advertisement
Advertisement