scorecardresearch
 

पानीपत के लिए अर्जुन कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन, कहा- मैं एक योद्धा की तरह दिखता हूं

माना जा रहा कि पानीपत फिल्म में उनका अब तक का सबसे कठिन रोल नजर आएगा. अर्जुन ने वॉरियर के किरदार के लिए न सिर्फ बाल शेव किए हैं बल्कि अपनी फिजीक पर भी जबरदस्त काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर (फोटो: इंस्टाग्राम)
अर्जुन कपूर (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म इश्कजादे से लेकर अभी तक एक लंबा सफर तय किया है. इस बीच सफलता का स्वाद चखे हुए उन्हें काफी समय हो गया है. उनकी पिछली फिल्म इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. ऐसे में अर्जुन को अब अपनी नई फिल्म पानीपत से कुछ उम्मीद है. इन दिनों अर्जुन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बन रही फिल्म पानीपत की शूटिंग में बिजी हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म में अर्जुन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

माना जा रहा कि इस फिल्म में उनका अब तक का सबसे कठिन रोल नजर आएगा. अर्जुन ने वॉरियर के किरदार के लिए न सिर्फ बाल शेव किए हैं बल्कि अपनी फिजीक पर भी जबरदस्त काम कर रहे हैं. अर्जुन ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर फिल्मफेयर से बातचीत की. उन्होंने कहा, ''मैं अच्छा दिखने में सक्षम हूं. मैं खुद और ऑडियंस को लेकर ईमानदार हूं. वे मुझे देखने के लिए 500 रुपये चुकाते हैं. ऐसे में वे मुझे वैसा देखने की उम्मीद करते हैं जब उन्होंने मुझे शुरूआती दौर में देखा था.''

Advertisement

View this post on Instagram

Running into July & running back to Mumbai be like... From @mr_ericrakofsky in New York City back to @shivohamofficial in Mumbai City the transition is fluid... #runningman #trainingholidays #dontstopwontstop #onedayatatime #going4it

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

View this post on Instagram

Warrior mode on !!! #panipat

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

इसके बाद उन्होंने कहा, ''मुझे हेल्थ से संबंधित कुछ समस्याएं थी. मैं इस बारे में बात नहीं करता हूं. मैं बचपन में मोटा था अब दुबला हुआ हूं. मैं लगातार इसे लड़ा हूं. आज मैं खुद को बेहतर महसूस कर रहा हूं.  मैंने अपने एक्स्ट्रा वेट को कम किया है. मैं फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं जिसके लिए मुझे बाल्ड होना पड़ा और मेरे डायरेक्टर मेरे लुक को काफी खुश हैं. मुझे यकीन है मैं एक वॉरियर की तरह दिखता हूं. इस रोल के एक निश्चित फिजीक की जरूरत थी और मैं इसे हासिल करने में सक्षम था.''

गौरतलब है कि इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा कृति सेनन और संजय दत्त भी नजर आएंगे. यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement