जब भी कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती है, फिल्म की लीड जोड़ी की अफेयर की अफवाह फिजाओं में होती है. कुछ यही हाल है फिल्म 2 स्टेट्स की जोड़ी आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर का भी. भले ही उनकी किस एक प्रोमोशन स्टंट हो, भले ही ट्विटर पर उनकी सगाई का ऐलान फिल्म के प्रचार का हिस्सा हो, फिर भी चर्चा गर्म है कि अर्जुन और आलिया एक दूसरे के साथ 'सीरियस' रिलेशनशिप में हैं. फिल्म की सफलता के लिए इस अफवाह को हवा देने में ही भलाई थी. लेकिन इस 'सीरियस' रिलेशनशिप की 'सीरियस' चर्चा की 'सीरियसनेस' की हवा निकाल थी खुद अर्जुन कपूर ने एक बड़ा खुलासा कर के. अर्जुन ने पूरी दुनिया को बताया है उस लड़की का नाम जिसके लिए एक जमाने में वो वाकई सीरियस थे. ओह! अब ये तो कुछ ज्य़ादा ही सीरियस हो गया.
अपने 'पहले' और 'इकलौते' अफेयर के बारे में बताते हुए अर्जुन कपूर ने शेयर किया कि जब वो 18 साल के थे तब वो किसी को डेट कर रहे थे. उनका ये 'पपी लव' दो सालों तक उनके साथ रहा. फिर उनका ब्रेक अप हो गया. उस वक्त फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्मों के गुर सीख रहे थे. उस दौरान अर्जुन कपूर वैसे दिखते भी नहीं थे जैसे हॉट हंक वो अब नजर आते हैं. उस वक्त एक फिल्म डायरेक्टर का सपना पाल रहे अर्जुन कपूर का वजन 114 किलोग्राम था.
खैर छोड़िये, खबर ये नहीं कि अर्जुन कपूर कैसे बॉयफ्रेंड थे. खबर ये भी नहीं कि वो एक्टर की बजाय फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते थे. बल्कि खबर तो ये है कि आखिर वो लड़की थी कौन. चलिये हम आपको बता ही देते हैं. दरअसल वो लड़की थी दबंग खान सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता. अपनी पहली लव स्टोरी के बारे में बोलते हुए अर्जुन कपूर ने ये भी बताया है कि वो ये चाहते थे कि इस बारे में सलमान को किसी और कि बजाए खुद वह बताएं. जब वह अर्पिता के घर पहुंचे, तो वह काफी डरे हुए थे. लेकिन उनकी आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने ये डिस्कवर किया कि सलमान खान और उनके परिवार को अर्जुन और अर्पिता के रिश्ते से कोई परहेज नहीं है.हालांकि अर्पिता के साथ अर्जुन का ब्रेक अप हो गया. फिर भी सलमान खान ने उनसे कोई नाराजगी नहीं पाली. बल्कि अर्जुन की करियर को ट्रैक पर लाने के पीछे सलमान खान का ही हाथ था. ऐसा खुद अर्जुन कपूर ने बताया है.
वेलडन सल्लू मियां.