एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी छोटी बहन अंशुला कपूर स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं. अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हैं. अब अंशुला कपूर ने बताया है कि अर्जुन कपूर और सोनम कपूर में से कौन बेहतरीन एक्टर है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक चैट शो में जब अंशुला कपूर से पूछा गया कि अर्जुन और सोनम कपूर में से कौन बेहतर एक्टर है. तो अंशुला ने बिना सोचे और एक क्यूट सी स्माइल के साथ कहा- 'अर्जुन भैया'. इसके साथ ही अंशुला ने ये भी बताया कि अर्जुन कपूर की कौनसी फिल्म उन्हें पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि अर्जुन की फाइंडिंग फैनी उन्हें कम पसंद है.
बता दें कि अर्जुन अपनी बहन के लिए काफी प्रोटेक्टिव भी नजर आते हैं. कुछ समय पहले अंशुला कपूर को ट्रोल किया गया था. जिसके बाद अर्जुन कपूर भड़क गए थे. उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. दरअसल, कॉफी विद करण में जाह्नवी और अर्जुन ने एकसाथ शिरकत की थी. इस दौरान जाह्नवी ने हैंपर जीतने के लिए अंशुला को फोन किया था. कुछ कन्फ्यूजन के चलते अंशुला जाह्नवी की मदद नहीं कर पाईं और वो हैंपर अर्जुन कपूर जीत गए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Last night courtesy my fairy godmothers @arpita__mehta, @chandini_mohindra & @hairmakeupbymeenal ✨
Advertisement
View this post on Instagram
Fam Jam 💥 #Mine #AboutLastNight #WhenYourTooTallForYourFullHeadToFitInTheFrame 😂
अर्जुन कपूर ने फिल्म इश्कजादे से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद औरंगजेब, गुंडे, 2 स्टेट्स, फाइडिंग फैनी, हाफ गर्लफ्रेंड और नमस्ते इंग्लैंड जैसी फिल्में कर चुके हैं.
वहीं सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो फिल्म दिल्ली 6, आई हेट लव स्टोरीज, रांझणा, भाग मिल्खा भाग, खूबसूरत, प्रेम रतन धन पायो, नीरजा, पेडमैन, वीरे दी वेडिंग, संजू और हाल ही में रिलीज हुई एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आ चुकी हैं.