scorecardresearch
 

अर्जुन कपूर और सोनम कपूर में कौन है बेहतर एक्टर? बहन अंशुला कपूर ने बताया

अर्जुन कपूर और सोनम कपूर दोनों में से कौन अच्छा एक्टर है? बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने बताया.

Advertisement
X
अंशुला कपूर और अर्जुन कपूर
अंशुला कपूर और अर्जुन कपूर

Advertisement

एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी छोटी बहन अंशुला कपूर स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं. अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हैं. अब अंशुला कपूर ने बताया है कि अर्जुन कपूर और सोनम कपूर में से कौन बेहतरीन एक्टर है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक चैट शो में जब अंशुला कपूर से पूछा गया कि अर्जुन और सोनम कपूर में से कौन बेहतर एक्टर है. तो अंशुला ने बिना सोचे और एक क्यूट सी स्माइल के साथ कहा- 'अर्जुन भैया'. इसके साथ ही अंशुला ने ये भी बताया कि अर्जुन कपूर की कौनसी फिल्म उन्हें पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि अर्जुन की फाइंडिंग फैनी उन्हें कम पसंद है.

बता दें कि अर्जुन अपनी बहन के लिए काफी प्रोटेक्टिव भी नजर आते हैं. कुछ समय पहले अंशुला कपूर को ट्रोल किया गया था. जिसके बाद अर्जुन कपूर भड़क गए थे. उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. दरअसल, कॉफी विद करण में जाह्नवी और अर्जुन ने एकसाथ शिरकत की थी. इस दौरान जाह्नवी ने हैंपर जीतने के लिए अंशुला को फोन किया था. कुछ कन्फ्यूजन के चलते अंशुला जाह्नवी की मदद नहीं कर पाईं और वो हैंपर अर्जुन कपूर जीत गए.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy birthday Ma ❤️ you were and always will be my strongest & loudest cheerleader, my biggest source of strength, and the one person I could always count on to be in my corner. You built me wings when I didn’t know I could or even needed to fly.. and you always, always became the wind beneath those wings whenever you saw that I needed that little extra push. Miss you ma (as if that isn’t the biggest understatement of the decade).. even though I’m grateful for the 21 years I got you by my side. We carry you in our hearts every second of every day, and I truly hope that wherever you are, you’re happy & getting to spread all your joy & love with everyone around you.. Rab Raakha 🌈 ✨💕 #AlwaysMyNumber1 #AlwaysAndForever

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

View this post on Instagram

But seriously though, where them eyes at? #KapoorEyes 👀

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

View this post on Instagram

Last night courtesy my fairy godmothers @arpita__mehta, @chandini_mohindra & @hairmakeupbymeenal ✨

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

Advertisement

View this post on Instagram

Fam Jam 💥 #Mine #AboutLastNight #WhenYourTooTallForYourFullHeadToFitInTheFrame 😂

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

अर्जुन कपूर ने फिल्म इश्कजादे से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद औरंगजेब, गुंडे, 2 स्टेट्स, फाइडिंग फैनी, हाफ गर्लफ्रेंड और नमस्ते इंग्लैंड जैसी फिल्में कर चुके हैं.

वहीं सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो फिल्म दिल्ली 6, आई हेट लव स्टोरीज, रांझणा, भाग मिल्खा भाग, खूबसूरत, प्रेम रतन धन पायो, नीरजा, पेडमैन, वीरे दी वेडिंग, संजू और हाल ही में रिलीज हुई एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आ चुकी हैं.    

Advertisement
Advertisement