अर्जुन कपूर कुछ उन चुनिंदा बॉलीवुड एक्टर्स में हैं जो फुटबॉल के दीवाने हैं. हाल ही में इसका उदाहरण देखने को मिला जब उन्होंने मेडरेड में फुटबॉल के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ फोटो खिंचवाई. गौर करने वाली बात ये थी कि मलाइका अरोड़ा ने भी अर्जुन की फोटो को लाइक किया.
अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर रोनाल्डो के साथ की फोटो पोस्ट की जिसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा कि फुटबॉल के महान खिलाड़ी के साथ फुटबॉल के बारे में बातें कर के अद्भुत अनुभव हुआ. उनकी इस फोटो को मलाइका अरोड़ा ने भी लाइक किया है जिनके साथ अर्जुन के रिलेशनशिप की खबरों ने कुछ समय पहले सुर्खियां बटोरी थीं.
सौतेली बहनों के लिए अब पापा बोनी के घर शिफ्ट होंगे अर्जुन कपूर?
यहां तक कि मलाइका और अरबाज खान के 18 साल के रिलेशनशिप के अंत का कारण भी अर्जुन कपूर को ही माना गया था. अर्जुन के पापा बोनी कपूर ने भी अर्जुन को मलाइका से दूर रहने की सलाह दी थी. कुछ समय पहले मलाइका ने डीएनए को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि अर्जुन मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. लोग हमारे रिश्ते को अलग तरीके से देखते हैं जो सही नहीं है.
अर्जुन-हर्षवर्द्धन ने निभाई रस्म, फेरों के लिए सोनम को यूं लेकर पहुंचे मंडप
अर्जुन की बात करें तो एक स्पेनिश फुटबॉल लीक ला लीगा के साथ जुड़े हैं. इसके जरिए उनका मकसद फुटबॉल को भारत में प्रचलित करना है. फिल्मों की बात करें तो अर्जुन की आने वाली फिल्मों में संदीप और पिंकी फरार और नमस्ते इंगलैंड जैसी फिल्में शामिल हैं.