श्रीदेवी की मौत के बाद पहली बार अर्जुन कपूर का कमेंट सामने आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी और अर्जुन के रिश्ते कुछ खास नहीं थे, लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन अपने पिता बोनी कपूर और परिवार के साथ डट कर खड़े नजर आए. सोमवार को इंस्टाग्राम पर अर्जुन ने एक पोस्ट किया. इस पोस्ट को श्रीदेवी से जोड़कर देखा जा रहा है.
उन्होंने लिखा, 'आप साहसी हैं क्योंकि जिंदगी आपको हौसला हारने की सारी वजह देती है. लेकिन आप उठते हैं और आगे बढ़ते हैं.' माना जा रहा है कि अर्जुन ने ये मैसेज अपने पिता बोनी और श्रीदेवी की बेटियों जाह्नवी और खुशी के लिए लिखा है. सोशल मीडिया में अर्जुन का मैसेज वायरल है. लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
Advertisement
बता दें कि जिस वक्त दुबई में श्रीदेवी की मौत हुई, अर्जुन अमृतसर में 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन मौत की खबर मिलते ही वो शूटिंग छोड़ मुंबई अपने चाचा अनिल कपूर के घर पहुंचे. जब श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से भारत लाने में मुश्किल हो रही थी, तब अर्जुन पापा को सहारा देने दुबई भी पहुंच गए थे. श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में भी वो अपने पापा और जाह्नवी-खुशी के साथ खड़े नजर आए थे.
श्रीदेवी की सौतेली बेटी बोलीं- 'मेरी बहनों को ट्रोल करना बंद करें'
कैसे थे श्रीदेवी-अर्जुन के रिश्ते?
बता दें कि अर्जुन और श्रीदेवी के रिश्ते को लेकर मीडिया में कई तरह की चर्चाएं थीं. एक इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा भी था, श्रीदेवी और बोनी कपूर के साथ मेरे संबंध के कई आयाम हैं. मैं हमेशा आगे देखता हूं. मैं इस बात को लेकर नहीं सोचता कि क्या हो सकता था और क्या होना चाहिए था.
अर्जुन कपूर ने कहा था- उनके (श्रीदेवी) साथ संबंध काफी अच्छा है. मैं अपने पिता की जिंदगी में मौजूद हर शख्स का आदर करता हूं. क्योंकि वे ऐसा उम्मीद करते हैं. इसलिए मैं उनका आदर करता हूं. मैं बुरा नहीं चाहता हूं.
मौत के बाद श्रीदेवी का सुपर ग्लैमरस वीडियो हुआ वायरल
श्रीदेवी की बेटी यानी सौतेली बहनों के साथ अपने रिश्तों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अर्जुन कपूर ने बताया था कि वे कभी जाह्नवी और खुशी कपूर से मिलते नहीं हैं इसलिए उनके साथ कोई संबंध ही नहीं है.