ये विडंबना ही है कि भारत के कई इलाके बाढ़ के चलते डूब जाते हैं तो कई इलाकों को जल संकट का गंभीर सामना करना पड़ रहा है. पिछले कुछ समय में कई बॉलीवुड सेलेब्स पानी के संकट को लेकर काफी एक्टिव हुए हैं. आमिर खान पिछले काफी समय से महाराष्ट्र के गांवों में पानी को लेकर काफी काम कर रहे हैं. इसके अलावा भूमि पेडनेकर भी जल संरक्षण को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने भी पानी से जुड़े कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर किए हैं.
असम में भारी बाढ़ और चेन्नई में गहरे जल संकट के बीच 34 साल के एक्टर ने ट्वीट करते हुए कहा कि कई सालों तक मैं सोचता था कि फिल्म वॉटरवर्ल्ड का वो डायलॉग कितना गलत है कि तीसरा विश्व युद्ध पानी को लेकर होने जा रहा है. मतलब आप देखिए कि ये कितना सारा है. मुंबई में हमारे पास समुद्र हैं, भारी बारिश है. जिससे हमारे घरों में पानी की कभी कमी नहीं पड़ती है. लेकिन सच्चाई ये है कि हम समय के खिलाफ लड़ रहे हैं. पानी के साफ स्त्रोत खत्म हो रहे हैं. हम इंसानों को पानी का वेस्ट करना पसंद हैं क्योंकि हमें लगता है कि ये हमेशा उपलब्ध रहेगा.
उन्होंने आगे लिखा कि इस साल चेन्नई को भारी जल संकट का सामना करना पड़ा है. असम में बाढ़ से लोग प्रभावित हैं, हमारे किसान सालों से सूखे से जूझ रहे हैं और बारिश भी कई जगहों पर समय पर नहीं हो रही हैं. अर्जुन ने इन ट्वीट्स के अंत में लिखा कि तो आपके पास जो भी है, उसे इंजॉय कीजिए. सतर्क रहिए और अपने पास रखी चीज़ों की कद्र करें और उन्हें इज्जत के साथ इस्तेमाल कीजिए क्योंकि सिर्फ भगवान ही जानता है कि भविष्य में क्या होने वाला है.
For many years I thought the film waterworld was comprised of a silly notion that the world will go to war for water... I mean look around there is so much of it... In Mumbai, we have the sea, the rain, the continuous supply of it in our homes... pic.twitter.com/Dh8lTUDHxP
— Arjun Kapoor (@arjunk26) July 18, 2019
but the reality is that we are fighting a race against time... clean sources are diminishing… we as humans love wasting water because we believe it’s non-perishable...
— Arjun Kapoor (@arjunk26) July 18, 2019
this year Chennai faced a water supply crisis, Assam is flooded, our farmers since the last few years have been dealing with famine, the rains are late and inconsistent.
— Arjun Kapoor (@arjunk26) July 18, 2019
So let’s enjoy what we have and maybe just also be aware, be careful, nurture and enjoy what we have with respect and care because god knows what the future has in store... cheers (literally) !!
— Arjun Kapoor (@arjunk26) July 18, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले नेटफ्लिक्स पर भी एक डिस्टोपियन सीरीज़ रिलीज हो चुकी है. लीला नाम की इस सीरीज में हुमा कुरैशी ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इस सीरीज में भी पानी की कमी से जूझते भविष्य के भारत की कहानी को दिखाया गया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर फिलहाल अपनी फिल्म पानीपत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में संजय दत्त और कृति सेनन जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म को 6 दिसंबर को रिलीज करने की तैयारी है.