सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जहां एक ओर सभी लोग दुखी हैं वहीं सुसाइड जैसे भयानक कदम को उठाने के पीछे सवाल भी उठ रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स सुशांत की मौत पर अपना दुख जता रहे हैं. एक्टर अर्जुन कपूर ने भी एक इमोशनल पोस्ट साझा कर सुशांत संग हुई बातचीत और उनके दर्द के बारे में एक पोस्ट शेयर किया है.
केदारनाथ रिलीज के वक्त अर्जुन ने सुशांत से बात की थी. उन्होंने सुशांत को बधाई दी थी. दोनों एक्टर्स के बीच उस वक्त हुई बातचीत का स्क्रीनॉट और एक फोटो साझा करते हुए अर्जुन ने सुशांत के लिए एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा- 'केदारनाथ की रिलीज के एक हफ्ते बाद जब पूरी टीम जश्न मना रही थी, वो अपनी मां को मिस कर रहे थे. मैं उसे उतने अच्छे से नहीं जानता पर यशराज फिल्म्स, इवेंट्स, स्क्रीनिंग्स के दौरान उससे मिला था. मैं ये नहीं बोल रहा कि यह कदम उठाने के पीछे मैं उसकी भावनाओं को समझ रहा हूं. लेकिन मैं भी वो दर्द महसूस कर सकता हूं जो सुशांत ने अपनी मां को खोने और उनके खालीपन की वजह से महसूस किया था.
View this post on Instagram
'मैं उम्मीद करता हूं कि तुम एक अच्छे और खुशनुमा जगह मौजूद हो मेरे दोस्त. उम्मीद करता हूं कि तुम्हें शांति मिल गई होगी. आज जो कुछ भी हुआ उसे हम लोग समझने और ढूंढ़ने की कोशिश करेंगे. मैं बस उम्मीद करता हूं कि जब ये तमाशा बंद होगा और हम एक समाज के तौर पर सामने आएंगे तो हमें इस बात का एहसास हो कि तुमने यह कदम किसी एक कमजोर पल की वजह से नहीं उठाया बल्कि बहुत सारी भावनाओं के सीमा पार करने की वजह से ली है, जो कि एक इंसान को परिभाषित करता है उसके प्रोफेशन से परे होकर. आराम करो मेरे प्यारे भाई सुशांत. आशा करता हूं कि तुम शांति में होगे.'
कूपर अस्पताल पहुंचे सुशांत सिंह राजपूत के कजिन, एक्टर के पिता पटना से मुंबई रवाना
सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी की फोटो वायरल, महाराष्ट्र साइबर सेल ने दी कार्रवाई की चेतावनी
16 साल की उम्र में एक्टर ने खो दी अपनी मां
मालूम हो जब सुशांत 16 साल के थे, उसी वक्त उनकी मां का देहांत हो गया था. वे पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. इस दौरान वे अपनी मां को भी मिस करते थे. उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी उनकी मां के लिए था. कई दफा उन्होंने मां के प्रति अपने प्यार को जताने की कोशिश की.