scorecardresearch
 

कटरीना से फ्लर्ट कर रहे हैं अर्जुन कपूर? फिर किया डैंड्रफ पर कमेंट

यह दूसरी बार है जब अर्जुन ने कटरीना की पोस्ट पर कमेंट किया है

Advertisement
X
अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ
अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने 3 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक शानदार वीडियो अपलोड की थी. फैन्स को जहां ये वीडियो काफी पसंद आई वहीं अर्जुन कपूर ने इस पर मजे लिए. उन्होंने लिखा, "तुम्हें डैंड्रफ हो गया है कटरीना." हालांकि कटरीना ने अर्जुन के कमेंट पर कोई रिप्लाई नहीं किया लेकिन जब कटरीना ने अपनी अगली तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की तो अर्जुन ने फिर से उनकी खिंचाई कर दी.

जानिए शूटिंग के दौरान अर्जुन कपूर को किससे हो गया है प्यार? 

Powder and earth 🌟

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

कटरीना ने अपनी यह नई तस्वीर 7 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपलोड की और इसमें वह अपने वालों को पकड़ कर पोज करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर अर्जुन कपूर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "And now ur ALL CLEAR!!! Good job Katrina... ऐसा लगता है कि अर्जुन कपूर कैटरीना से फ्लर्ट कर रहे हैं. देखना यह होगा कि क्या अर्जुन कटरीना के अगली तस्वीर पर भी कमेंट करेंगे.

Advertisement

जाह्नवी ने भाई अर्जुन को ऐसे किया बर्थडे विश, लिखा स्पेशल मैसेज

Light , shadow and soul 📷 #tarunvishwa

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर जल्द ही परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म "नमस्ते इंग्लैंड" में नजर आएंगे. विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बन रही फिल्म नमस्ते इंग्लैंड दो युवाओं के पंजाब से इंग्लैंड तक के सफर की कहानी है. सफर के दौरान कैसे दोनों प्यार में पड़ते हैं और कैसे सारी कहानी बदल जाती है. फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement