scorecardresearch
 

नई फिल्म की शूटिंग में जुटे अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत संग करेंगे रोमांस

एक्टर अर्जुन कपूर फिल्म पानीपत में नजर आने वाले हैं. हालांकि पानीपत के रिलीज से पहले ही अर्जुन कपूर ने अपनी नई फिल्म के लिए काम शुरू भी कर दिया है. इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत नजर आएंगी.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग
अर्जुन कपूर ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग

Advertisement

एक्टर अर्जुन कपूर फिल्म 'पानीपत' में नजर आने वाले हैं. हालांकि पानीपत के रिलीज से पहले ही अर्जुन कपूर ने अपनी नई फिल्म के लिए काम शुरू भी कर दिया है. इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत नजर आएंगी. अर्जुन कपूर ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग करने को लेकर जानकारी दी है.

अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है और बताया है कि उन्होंने नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. हालांकि इस फिल्म के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ रकुल पहली बार बड़े पर्दे दिखाई देने वाली हैं. अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर रकुल के साथ फोटो शेयर की है. इसमें रकुल के साथ चार अलग-अलग पोज में फोटोज का कोलॉज बना हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अर्जुन लिखा है, 'पिक्चर शुरू. बाकी जानकारी भी जल्दी अपलोड होगी.'

Advertisement

View this post on Instagram

Picture Shuroo... other information bhi upload hogi soon... @rakulpreet @kaachua @onlyemmay @madhubhojwani @nikkhiladvani @TheJohnAbraham @bhushankumar @emmayentertainment @johnabrahament @tseries.official

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

वहीं फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी. इस फिल्म के प्रोड्यूसर में जॉन अब्राहम का नाम भी शामिल है.

इस फिल्म के लिए निर्माता भूषण कुमार ने अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह को साइन किया है. फिल्म में अर्जुन और रकुल का रोमांस देखने को मिलेगा. 6 नवंबर को निर्माताओं ने इस प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दी थी और अब इस फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया गया है. इस फिल्म को काशवी नैयर डायरेक्ट कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement