scorecardresearch
 

नो एंट्री में सलमान को अर्जुन कपूर ने किया रिप्लेस, अगले साल शूटिंग

नो एंट्री का सीक्वल अगले साल तक फ्लोर पर होगा. इस बार सलमान की जगह इस फिल्म में अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं.

Advertisement
X
सलमान खान और अर्जुन कपूर
सलमान खान और अर्जुन कपूर

Advertisement

'नो एंट्री' बॉलीवुड की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, बिपाशा बसु मुख्य भूमिका में थे. अब निर्देशक अनीष बज्मी इसका सीक्वल बनाएंगे. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें सलमान नहीं होंगे. उनकी जगह अर्जुन कपूर लेंगे.

नोट एंट्री के सीक्वल की घोषणा छह साल पहले हुई थी. इसका नाम नो एंट्री में एंट्री बताया गया था. पहले बताया गया कि सलमान इसमें होंगे, लेकिन इसकी कभी पुष्टि नहीं हुई. अब पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अर्जुन कपूर वह भूमिका निभाएंगे जो सलमान ने निभाई थी. फिल्म की शूटिंग अगले साल सितंबर में शुरू होगी.

पिछले साल निर्देशक अनीष बज्मी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि नो एंट्री की सीक्वल जरूर बनेगा, सलमान फिल्म में रहें या न रहें. वे कमाल के एक्टर हैं, यदि फिल्म में होंगे तो अच्छी बात है, यदि नहीं होंगे तो कोई अन्य एक्टर खोजेंगे.

Advertisement

अर्जुन कपूर हाल ही में अपनी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में नजर आए हैं. इसे मिली-जुली प्रतिक्र‍िया मिली हैं. 

Advertisement
Advertisement