scorecardresearch
 

अस्पताल में एडमिट हुई बहन अंशुला तो भागे-भागे मुंबई पहुंचे अर्जुन कपूर

अंशुला, जाह्नवी और खुशी को लेकर अर्जुन कपूर बहुत केयरिंग हैं. वो कई मौकों पर इसे जाहिर कर चुके हैं. वैसे भी इस एक्टर के लिए परिवार पहली प्राथमिकता है.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर-अंशुला कपूर
अर्जुन कपूर-अंशुला कपूर

Advertisement

अर्जुन कपूर इन द‍िनों नेपाल में अपनी फिल्म 'इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड' की शूट‍िंग कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अचानक शूट‍िंग बीच में छोड़कर नेपाल से मुंबई लौटना पड़ा. अर्जुन के मुंबई लौटने की वजह थीं उनकी बहन अंशुला कपूर.

दरअसल, अंशुला को माइग्रेन अटैक की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया था. बहन के तबियत की बुरी खबर मिलते ही अर्जुन फौरन अपनी शूट‍िंग से छोड़कर भागे-भागे मुंबई पहुंच गए. बहन की वजह से नेपाल में अपनी टीम को छोड़कर आना भी अर्जुन के के लिए आसान नहीं था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन ने निर्देशक से ये वादा किया कि वो जल्दी वापस लौटकर डबल श‍िफ्ट में काम पूरा करेंगे.

मुंबई मिरर को द‍िए इंटरव्यू में अर्जुन ने बताया, "अंशुला की तबियत अब पहले से बेहतर है. इस वक्त उसे आराम की सबसे ज्यादा जरूरत है." अंशुला की तब‍ियत खराब होने के बाद से प‍िता बोनी कपूर के साथ पूरा कपूर पर‍िवार उनका ख्याल रख रहा है. अर्जुन अपने पर‍िवार में सबसे ज्यादा करीब अपनी बहन के हैं.श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी और खुशी कपूर के लिए भी अर्जुन बहुत केयरिंग हो गए हैं. बहनों के लिए कई बार उनकी केयरिंग लोगों ने नोटिस भी की है.

Advertisement

बता दें कि अर्जुन कपूर नेपाल में शूट‍िंग खत्म करने के बाद मुंबई में अपनी फ‍िल्म "नमस्ते इंग्लैंड" के प्रमोशन में व्यस्त हो जाएंगे. इसके बाद उन्हें एक्टर आशुतोष गोवारिकर की फ‍िल्म "पानीपत" की शूट‍िंग भी शुरू करनी है.

Advertisement
Advertisement