scorecardresearch
 

अर्जुन कपूर बोले- आम का सीजन आ गया, कटरीना ने भी दिया जवाब

अर्जुन कपूर ने एक आम की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा- हैलो फ्रेंड्स, मैंगो सीजन आ गया है और आम देख के याद आया. कटरीना कैफ क्या आप एक स्लाइस लेना पसंद करेंगी?

Advertisement
X
अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ
अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ

Advertisement

अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ इंडस्ट्री के अच्छे दोस्तों में से एक माने जाते हैं. लॉकडाउन के दौरान दोनों आपस में वीडियो कॉलिंग के सहारे भी जुड़ चुके हैं और दोनों ने तस्वीर शेयर कर फैंस के साथ भी साझा की थी. अर्जुन ने एक बार फिर कटरीना को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में टैग किया है. इस पोस्ट में आम को देखा जा सकता है.

अर्जुन कपूर ने एक आम की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा- हैलो फ्रेंड्स, मैंगो सीजन आ गया है और आम देख के याद आया. कटरीना कैफ क्या आप एक स्लाइस लेना पसंद करेंगी? इस पर कटरीना ने भी जवाब देते हुए कहा कि जी हां, मैं कुछ स्लाइस लेना पसंद करूंगी. गौरतलब है कि कटरीना कैफ का स्लाइस विज्ञापन काफी मशहूर हैं और आम का सीजन शुरु होते ही ये विज्ञापन टीवी पर आने लगते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Hello friends, mango season is here... aur aam dekh ke yaad aaya... @katrinakaif, would you like a SLICE ? 😉🥭 #Mango #Summer #AamKiBaat

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी कटरीना और अर्जुन

वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना की पिछली फिल्म भारत थी. सलमान खान स्टारर इस फिल्म में कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म में दिशा और सलमान ने पहली बार साथ काम किया था वही सुनील ग्रोवर और कटरीना ने भी पहली बार साथ काम किया था. इस फिल्म में कटरीना से पहले प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था लेकिन उन्होंने ऐन मौके पर इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था जिसके बाद फिल्म में कटरीना कैफ की एंट्री हुई थी.

कटरीना अब फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ काम कर रही हैं. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की रिलीज कोरोना वायरस के चलते आगे खिसका दी गई है. वही अर्जुन कपूर कुछ समय पहले फिल्म पानीपत में संजय दत्त और कृति सेनन के साथ दिखे थे. वे अब अपनी फिल्म संदीप और पिंकी फरार को लेकर चर्चा में हैं.

Advertisement
Advertisement