scorecardresearch
 

दिल्ली धुंध: एक्सीडेंट से डरे अर्जुन कपूर, शेयर कि‍या हादसे का VIDEO

दिल्ली की हवा में घुल रहे जहर से बॉलीवुड एक्टर सहमे, शेयर कि‍या एक्सीडेंट का वीडियो और सेल्फी.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

Advertisement

धुंध और जहरीली हवा के चलते दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गया है. दिल्ली एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी का माहौल पैदा हो चुका है. ऐसे में लोगों का घर से निकलना तो मुश्किल हो ही गया है लेकिन जो बाहर निकल रहे हैं उन्हें भी सड़क हादसे जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इनदिनों शूटिंग के चलते दिल्ली में मौजूद है. उन्होंने ट्वीट कर दिल्ली में धुंध की वजह से हुए एक सड़क हादसे की वीडियो शेयर कि‍या है.

आज फिर स्मॉग की चपेट में दिल्ली, 5वीं क्लास तक स्कूल बंद, 53 ट्रेनें लेट

अर्जुन कपूर ने ट्वीट पर लिखा, 'शूटिंग के लिए मैं दिल्ली में कई हफ्ते से हू्ं, लेकिन दिल्ली शहर को इस तरह घुटते देखना बेहद खराब लग रहा है. हम लोगों को अपने राजनीतिक और निजी एजेंडा को साइड पर रखकर, मिलकर समस्या का समाधान ढ़ूंढना चाहिए. नहीं तो हम सब इसका शि‍कार हो सकते हैं.

Advertisement

सौतेली बहनों पर पहली बार बोले अर्जुन कपूर, कहा- मेरा उनसे कोई लेना-देना नहीं

अर्जुन ने धुंध की वजह से दिल्ली की सड़क पर हुए एक हादसे का वीडियो भी शेयर कि‍या. अजुर्न ने लिखा, ''दिल्ली में जो भी हो रहा है वो इतना खतरनाक हो सकता है हम इसका अंदाज भी नहीं लगा सकते.'

यही नहीं दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म 'अक्टूबर' की शूटिंग में व्यस्त वरुण धवन ने भी इंस्टाग्राम पर मास्क पहने ए‍क सेल्फी शेयर की. वरुण ने दिल्ली में पिछले तीन दिन से बढ़ रही धुंध और जहरीली हवा से कैसे बच सकते हैं इस बारे में पोस्ट लिखा, 'मैंने ये सेल्फी ये दिखाने के लिए इसलिए शेयर की है ताकि दिखा सकूं आखि‍र धुंध दिखती कैसी है, मैं कोई ज्ञान नहीं दे रहा क्योंकि मैं भी इस हालात के लिए उतना ही जिम्मेवार हूं जितने की बाकी लोग, एक दूसरे या देश की सरकार पर आरोप लगाने की जगह आइए हम खुद इसे बदलें, अब वक्त है गो ग्रीन(पर्यावरण को बचाने) होने का.

I have clicked this selfie to show you guys what actual smog looks like. I don’t want to preach I am equally to blame for this mess as most of the citizens of our great country, but now instead of blaming each other and the government let’s change. It’s time we go green. #delhichokes

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

Advertisement
Advertisement