scorecardresearch
 

अर्जुन कपूर की तस्वीर देखकर मलाइका अरोड़ा ने किया कमेंट, इतने नाराज क्यों हो?

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की सोशल मीड‍िया मस्ती कई बार देखने को मिलती है. दोनों ही एक-दूसरे की तस्वीरों पर मजेदार कमेंट करते नजर आते हैं. लेकिन इस बार अर्जुन कपूर ने ऐसी तस्वीर शेयर की, ज‍िसे देखकर मलाइका ने पूछा- इतने गुस्से में क्यों हो.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा
अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा

Advertisement

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की सोशल मीड‍िया मस्ती कई बार देखने को मिलती है. दोनों ही एक-दूसरे की तस्वीरों पर मजेदार कमेंट करते नजर आते हैं. लेकिन इस बार अर्जुन कपूर ने ऐसी तस्वीर शेयर की, ज‍िसे देखकर मलाइका ने पूछा- इतने गुस्से में क्यों हो.

दरअसल, अर्जुन कपूर ने अपने बचपन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर में 7 से 8 साल की उम्र के अर्जुन एक घोड़ागाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं. अर्जुन कपूर की इसी तस्वीर पर मलाइका ने कमेंट करते हुए ल‍िखा है- "इतने नाराज क्यों द‍िख रहे हो."

अर्जुन कपूर ने इस तस्वीर को खास वजह से शेयर किया है. इन द‍िनों पीर‍ियड ड्रामा पानीपत की तैयारी में अर्जुन घुड़सवारी सीख रहे हैं. इस ट्रेन‍िंग पीर‍ियड में बचपन की तस्वीर याद करते हुए अर्जुन कपूर ने ल‍िखा- "हॉर्स राइड‍िंग की तैयारी मैंने काफी पहले ही शुरू कर दी थी. मुझे पता था एक द‍िन पानीपत फिल्म करूंगा."

Advertisement

View this post on Instagram

Began my horse riding prep way early in life... Always knew I was gonna be doing Panipat... #panipatprep #horsingaround🐎 #grumps4life #throwbackthursday

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

बता दें कि पानीपत फिल्म 1761 में मराठा और अफगान शासकों के बीच युद्ध की कहानी है. फिल्म में अर्जुन कपूर के अपोज‍िट कृत‍ि सेनन नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग इन द‍िनों जोरों पर चल रही हैं. सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म में अपने रोल के लिए पहली बार बाल्ड लुक में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement