अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ पर्सनल लाइफ से जुड़े फैक्ट्स भी शेयर करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी मां के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. अर्जुन ने इस तस्वीर के कैप्शन में कहा है कि वे अपनी मां की तरह ही दिखते हैं. अर्जुन के इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रणवीर सिंह ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा - आईला. वही संजय कपूर, अदिति राव हैदरी और सिद्धांत चतुर्वेदी ने इस फोटो पर हार्ट इमोजी बनाई है.
बता दें कि साल 2012 में अर्जुन की मां का कैंसर से निधन हो गया था. अर्जुन जब 12 साल के थे तब उन्होंने अपनी मां के लिए एक कविता भी लिखी थी. अर्जुन ने कुछ समय पहले एक इमोशनल नोट के साथ ये कविता सोशल मीडिया पर फैन्स संग शेयर की थी. इसके साथ ही उन्होंने मां संग क्लिक कराई बचपन की तस्वीरें भी शेयर की थी.
अर्जुन ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था- ये पोएम मेरे हाथ लगी जो मैंने 12 साल की उम्र में अपनी मां के लिए लिखी थी. ये एक बच्चे के रूप में मेरा सबसे शुद्ध स्वरूप था. इसी दौरान मुझे उनसे प्यार और लगाव की अनुभूति हुई थी और इस कविता के जरिए मैंने इसे दर्शाने की कोशिश की थी. मैं उनसे बेहद प्यार करता हूं और उन्हें हर सुबह मिस करता हूं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने ने दो तस्वीर भी लगाई थी जिसमें वे बेहद छोटे हैं और मां की गोद में दिखे थे.
View this post on Instagram
पानीपत में संजय दत्त के साथ दिखे थे अर्जुन
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कुछ समय पहले फिल्म पानीपत में नजर आए थे. इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और कृति सेनन जैसे सितारों ने काम किया था. इस ऐतिहासिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. अर्जुन अपनी फिल्म संदीप और पिंकी फरार को लेकर भी चर्चा में है. इस फिल्म में वे परिणीति चोपड़ा के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है. हालांकि ये फिल्म पिछले कुछ समय से अटकी हुई है और फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है.