scorecardresearch
 

सुरक्षा कारणों के चलते कॉलेज में 'फाइंडिंग फैनी' की प्रमोशन कैंसिल

एक्टर अर्जुन कपूर पिछले दिनों फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' को प्रमोट करने के लिए अपने कॉलेज मीठीबाई में जाने वाले थे, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें यह योजना रद्द करनी पड़ी.

Advertisement
X
एक्टर अर्जुन कपूर
एक्टर अर्जुन कपूर

एक्टर अर्जुन कपूर पिछले दिनों फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' को प्रमोट करने के लिए अपने कॉलेज मीठीबाई में जाने वाले थे, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें यह योजना रद्द करनी पड़ी. उन्होंने ट्विटर पर भी इस बारे लिखा है, 'अपने कॉलेज के इवेंट में नहीं जा सका मुझसे कहा गया कि सुरक्षा का मुद्दा है. उम्मीद करता हूं एक न एक दिन वापस अपने कॉलेज जा पाऊंगा'.

Advertisement
29 साल के इस स्टार से मिलने के लिए कॉलेज के तकरीबन 7 हजार स्टूडेंट्स इक्ट्ठा हुए थे.'

फिल्मकार होमी अदजानिया की 'फाइंडिंग फेनी' में अर्जुन कपूर के साथ दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया, पंकज कपूर और नसीरूद्दीन शाह ने काम किया है.

Advertisement
Advertisement