एक्टर अर्जुन कपूर पिछले दिनों फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' को प्रमोट करने के लिए अपने कॉलेज
मीठीबाई में जाने वाले थे, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें यह योजना रद्द करनी पड़ी. उन्होंने
ट्विटर पर भी इस बारे लिखा है, 'अपने कॉलेज के इवेंट में नहीं जा सका मुझसे कहा गया कि
सुरक्षा का मुद्दा है. उम्मीद करता हूं एक न एक दिन वापस अपने कॉलेज जा पाऊंगा'.
29 साल के इस स्टार से मिलने के लिए कॉलेज के तकरीबन 7 हजार स्टूडेंट्स इक्ट्ठा हुए थे.'Bummed out...was looking forward to going back to my college...was told security is a major issue...hope to be back there someday though...
— Arjun Kapoor (@arjunk26) September 12, 2014
फिल्मकार होमी अदजानिया की 'फाइंडिंग फेनी' में अर्जुन कपूर के साथ दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया, पंकज कपूर और नसीरूद्दीन शाह ने काम किया है.