scorecardresearch
 

सोनाक्षी, अर्जुन और इमरान ने दिखाए 'तेवर'

अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'तेवर' को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. दिलचस्प यह है कि इस‍ फिल्म से पाकिस्तानी सिंगर इमरान खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. इमरान इससे पहले अपने सॉन्ग 'एमप्लीफायर' को लेकर चर्चा में रहे हैं.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और सिंगर इमरान खान
अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और सिंगर इमरान खान

अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'तेवर' को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. दिलचस्प यह है कि इस‍ फिल्म से पाकिस्तानी सिंगर इमरान खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. इमरान इससे पहले अपने सॉन्ग 'एमप्लीफायर' को लेकर चर्चा में रहे हैं.

Advertisement

साल 2009 में हिट सिंगल 'एमप्लीफायर' से सुर्खि‍यां बटोरने वाले इमरान हाल ही अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आएं. इन तीनों की एक तस्वीर भी ट्विटर पर सामने आई है. बताया जाता है कि 'तेवर' में इमरान खान एक स्पेशल सॉन्ग लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म 9 जनवरी 2015 को अपने 'तेवर' दिखाएगी. फिल्म का प्रोडक्शन साल 2014 की शुरुआत में चालू हुआ था, जिसका आखिरी शेड्यूल 5 मई से मुंबई में शुरू हुआ.

'तेवर' तेलगु की एक्शन फिल्म 'ओक्कडु' की रीमेक है और डायरेक्टर अमित शर्मा इस फिल्‍म से बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू कर रहे हैं. प्रोड्यूसर संजय कपूर कहते हैं, 'हम काफी उत्साहित हैं कि तेवर 5 दिसंबर को रिलीज होगी. हम काफी खुश भी हैं, क्योंकि सभी शेड्यूल समय पर पूरे हुए और फिल्म की जो रफ्तार है वह बहुत बेहतरीन है.' 'तेवर' में अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा मनोज बाजपेयी और संजय कपूर भी दिखाई देंगे.

Advertisement
Advertisement