दो राज्यों के बीच प्यार के गुल खिलाने के बाद अर्जुन कपूर 5 दिसंबर को अपने 'तेवर' दिखाएंगे. यही नहीं सोनाक्षी सिन्हा भी संजय कपूर एंटरटेनमेंट और इरोज इंटरनेशनल की फिल्म 'तेवर' में अपनी अदा से मदहोश करने को तैयार हैं. फिल्म का प्रोडक्शन साल 2014 की शुरुआत में चालू हुआ था, जिसका आखिरी शेड्यूल 5 मई से मुंबई में शुरू होने जा रहा है. यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी.
'तेवर' तेलगु की एक्शन फिल्म 'ओक्कडु' की रीमेक है और डायरेक्टर अमित शर्मा इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू कर रहे हैं. प्रोड्यूसर संजय कपूर कहते हैं, 'हम काफी उत्साहित हैं कि तेवर 5 दिसंबर को रिलीज होगी. हम काफी खुश भी हैं, क्योंकि सभी शेड्यूल समय पर पूरे हुए और फिल्म की जो रफ्तार है वह बहुत बेहतरीन है.' 'तेवर' में अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा मनोज बाजपेयी और संजय कपूर भी दिखाई देंगे.