श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर अपनी बहन जाह्नवी और खुशी के और करीब आ गए हैं. अर्जुन के रिश्ते अब श्रीदेवी की बेटियों से अपनी सगी बहन अंशुला की तरह ही हो गए हैं.
हाल ही में उन्होंने ट्वीट किया, मैं और अंशुला अपनी मां को रेप्रेजेंट करते हैं और स्वाभाविक है कि यदि वह होतीं तो वह यही उम्मीद करतीं कि इस हालात में हम अपने पापा के साथ-साथ जाह्नवी और खुशी के साथ भी खड़े रहें और मुझे खुशी है कि आपने मेरी मॉम के बारे में ये सब लिखा है. वह आपको हमेशा दुआएं दे रही होंगी.
बहन जाह्नवी कपूर की ड्रेस पर स्टोरी से फिर भड़के अर्जुन, लिखा ये सब
हाल ही में एक ऑनलाइन पोर्टल ने जाह्नवी कपूर की ड्रेस पर ट्रोल किए जाने की खबर कर दी. न्यूज की हेडलाइन देखकर अर्जुन का गुस्सा सोशल मीडिया पर जमकर निकला. उन्होंने लिखा दो ट्रोल्स ने फोटो के बारे में लिखा और आपने उसे बड़ी खबर बना दिया. ये बेहद शर्मनाक है कि कैसे मीडिया ट्रोर्ल्स को बढ़ावा दे रही है.
Hey @aakanksha3131 , me & @anshulakapoor represent our mother every single second we live...she would expect us to have been standing next to our father no matter what n be there for Janhvi & Khushi... thank you for ur kind words bout our mother...as she would say god bless u... https://t.co/xOBQgDE0pP
— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 4, 2018
बता दें हाल ही में ईशान खट्टर के साथ जाह्नवी मुंबई के एक कैफे में स्पॉट हुईं थी. जाह्नवी ने शॉर्ट वन पीस ड्रेस पहनी हुई थी. जिसके बाद एक ऑनलाइन पोर्टल ने ये कहते हुए खबर बना दी कि जाह्नवी शायद कुछ पहनना भूल गईं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अपनी फैमिली के खिलाफ बोले जाने पर अर्जुन कपूर का गुस्सा देखा गया हो. पहले भी जाह्नवी की ड्रेस पर ट्रोल किए जाने पर उन्होंने करारा जवाब दिया था.
उन्होंने ट्वीट किया- ये शर्मनाक है कि आपकी आंखें यही सब देखती हैं. इसी तरह हमारा देश एक यंग वुमेन को देखता है. यह बहुत शर्मनाक है.