scorecardresearch
 

VIDEO: शादी से पहले बहन सोनम को यूं चिढ़ाते दिखे अर्जुन कपूर

सोनम की शादी से पहले अर्जुन कूपर का उन्हें चिढ़ाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

Advertisement

सोनम कपूर अपने कजिन्स के काफी करीब हैं. लेकिन अंशुला कपूर और अर्जुन कपूर के साथ उनकी बॉन्डिंग ज्यादा है. एक्ट्रेस की शादी से पहले अर्जुन कूपर का उन्हें चिढ़ाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में रिया कपूर, सोनम कपूर, अंशुला कपूर, अर्जुन कपूर और माहीप कपूर नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोनम कपूर के घर का है. इस दौरान सभी लोग मस्ती के मूड में दिखे. वहीं अर्जुन सोनम को चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

ऐश्वर्या राय की राह पर सोनम, क्या कान्स में मनाएंगीं हनीमून?

अर्जुन कह रहे हैं कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं सच में वीरे दी वेडिंग देख रहा हूं, जैसे कि रियलिटी में. और कितनी तारीफें चाहिए तुम्हें.

Arjunnnnn 💙 With sisters @rheakapoor @sonamkapoor @anshulakapoor & Chachi @maheepkapoor ♥️ After a hectic day ArjunKapoor obviously looking tired .. still he drops at Sisters place to show love ♥️ pls take rest Arjun 🙏🏽 #SonamKiShaadi 💕 . . . #arjunkapoor #arjun #rheakapoor #sonamkapoor #maheepkapoor #anshulakapoor #brotherlylove #brotherandsister #sisters

Advertisement

A post shared by Arjun Kapoor Cafe (@arjunkapoorcafe) on

3 हिस्सों में होंगी सोनम की शादी की रस्में

बता दें, सोनम की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. शादी के समारोह को 3 हिस्से में बांटा गया है. पहले दिन 7 मई को शाम 4 बजे सोनम कपूर और आनंद की मेंहदी की रस्म होगी. ये रस्म वेन्यू सनटेक, सिग्नेचर आइसलैंड BKS में होगी. 8 मई को सुबह 11 बजे से रात 12 तक का प्रोग्राम रखा जाएगा. शादी का वेन्यू रॉकलैंड, 226 बैंडस्टैंड, बांद्रा है.

इसलिए लिव-इन में नहीं रहना चाहती थीं सोनम, शादी में ज्यादा भरोसा

तीसरे दिन 9 मई को ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी की गई है. रात 8 बजे यह प्रोग्राम शुरू होगा. इस इवेंट के लिए वेन्यू द लीला, मुंबई रखा गया है. रिसेप्शन पार्टी में आने वाले मेहमानों के लिए ड्रेस कोड इंडियन और वेस्टर्न फॉर्मल रखा गया है.

Advertisement
Advertisement