scorecardresearch
 

अर्जुन कपूर ने मलाइका को लेकर फोटोग्राफर्स को दी ये हिदायत

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का नाम पिछले काफी वक्त से एक साथ जोड़ा जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों लगातार साथ में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

Advertisement

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का नाम पिछले काफी वक्त से एक साथ जोड़ा जा रहा है. पिछले कुछ समय से दोनों लगातार साथ में नजर आ रहे हैं. जब भी किसी पब्लिक इवेंट में अर्जुन शिरकत करने पहुंचते हैं तो मलाइका उनके साथ होती हैं. खबर है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं. खबर ये भी है कि अर्जुन कपूर ने फोटोग्राफर्स को कहा है कि वे मलाइका अरोड़ा के घर के बाहर खड़े होना बंद करें.

रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन के पीआर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया, "हां, अर्जुन ने फोटोग्राफर्स से निवेदन किया कि बिल्डिंग के बाकी लोगों को उनके ऐसा करने से दिक्कत होती है. उन्होंने खुशी-खुशी अर्जुन की बात को माना भी है." खबर है कि फोटोग्राफर्स रात-रात भर मलाइका के घर के बाहर खड़े रहते थे जिस पर एक्टर ने कहा कि बाहर तस्वीरें खींचने तक ठीक है लेकिन इस तरह किसी के घर के बाहर खड़े रहना गलत है.

Advertisement

View this post on Instagram

Coach for Men EDT takes you on a journey of endless possibilities evoking a sense of freedom. @coach ... Just added this to my fragrance wardrobe !!! Grab it at the nearest @parcosbeauty store. #CoachMan #ParcosFragrance

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अर्जुन ने कहा कि फोटोग्राफर्स प्लीज कलाकारों के घरों से दूर रहें. हालांकि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने अब तक इस बात का खुलकर ऐलान नहीं किया है कि वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने जरूर ये राज अपने शो पर खोल दिया. करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण के दौरान यह बात कही कि वे (करण और मलाइका) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

इस रिश्ते को लेकर सलमान खान और अर्जुन कपूर के बीच अदावत की बात भी सामने आती रही है. अब एक चर्चा यह भी आ रही है कि मलाइका संग बेटे की प्रेम कहानी का खामियाजा बोनी कपूर को झेलना पड़ रहा है. डेक्कन क्रोन‍िकल ने अपनी एक र‍िपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बोनी कपूर ने दो बड़े प्रोजेक्ट के लिए सलमान खान को साइन किया था. ये प्रोजेक्ट थे, वांटेड 2 और नो एंट्री में एंट्री. लेकिन सलमान ने दोनों ही प्रोजेक्ट को करने से मना कर दिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Keep ur eyes on the prize, but you still gotta watch ur back boy !!! #namasteenglandpromotions @the.vainglorious 📷 - @therawlab__

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

Advertisement
Advertisement