अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का नाम पिछले काफी वक्त से एक साथ जोड़ा जा रहा है. पिछले कुछ समय से दोनों लगातार साथ में नजर आ रहे हैं. जब भी किसी पब्लिक इवेंट में अर्जुन शिरकत करने पहुंचते हैं तो मलाइका उनके साथ होती हैं. खबर है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं. खबर ये भी है कि अर्जुन कपूर ने फोटोग्राफर्स को कहा है कि वे मलाइका अरोड़ा के घर के बाहर खड़े होना बंद करें.
रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन के पीआर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया, "हां, अर्जुन ने फोटोग्राफर्स से निवेदन किया कि बिल्डिंग के बाकी लोगों को उनके ऐसा करने से दिक्कत होती है. उन्होंने खुशी-खुशी अर्जुन की बात को माना भी है." खबर है कि फोटोग्राफर्स रात-रात भर मलाइका के घर के बाहर खड़े रहते थे जिस पर एक्टर ने कहा कि बाहर तस्वीरें खींचने तक ठीक है लेकिन इस तरह किसी के घर के बाहर खड़े रहना गलत है.
View this post on Instagram
अर्जुन ने कहा कि फोटोग्राफर्स प्लीज कलाकारों के घरों से दूर रहें. हालांकि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने अब तक इस बात का खुलकर ऐलान नहीं किया है कि वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने जरूर ये राज अपने शो पर खोल दिया. करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण के दौरान यह बात कही कि वे (करण और मलाइका) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
Arjun Kapoor and Malaika Arora spotted hand-in-hand at Sanjay Kapoor's New Year bash | https://t.co/nDvSRB419T pic.twitter.com/1BPFXiKccK
— India Today Showbiz (@Showbiz_IT) January 1, 2019
इस रिश्ते को लेकर सलमान खान और अर्जुन कपूर के बीच अदावत की बात भी सामने आती रही है. अब एक चर्चा यह भी आ रही है कि मलाइका संग बेटे की प्रेम कहानी का खामियाजा बोनी कपूर को झेलना पड़ रहा है. डेक्कन क्रोनिकल ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बोनी कपूर ने दो बड़े प्रोजेक्ट के लिए सलमान खान को साइन किया था. ये प्रोजेक्ट थे, वांटेड 2 और नो एंट्री में एंट्री. लेकिन सलमान ने दोनों ही प्रोजेक्ट को करने से मना कर दिया है.
View this post on Instagram