scorecardresearch
 

इस बार चाचा अनिल कपूर की जगह 'लखन' बनेंगे अर्जुन कपूर

इन दिनों एक्‍टर अर्जुन कपूर के सितारे बुलदियों पर हैं. 'फाइंडिंग फैनी' में अपनी एक्टिंग के लिए सराहे जा रहे है अर्जुन जल्द ही 'राम लखन' की रीमेक में नजर आएंगे. वह इस फिल्म में अपने चाचा अनिल कपूर यानी लखन की भूमिका निभाएंगे.

Advertisement
X

इन दिनों एक्‍टर अर्जुन कपूर के सितारे बुलदियों पर हैं. 'फाइंडिंग फैनी' में अपनी एक्टिंग के लिए सराहे जा रहे है अर्जुन जल्द ही 'राम लखन' की रीमेक में नजर आएंगे. वह इस फिल्म में अपने चाचा अनिल कपूर यानी लखन की भूमिका निभाएंगे.  एक अखबार के मुताबिक हाल ही में अर्जुन कपूर का नाम लखन के रोल के लिए सुझाया गया. सूत्रों की मानें तो करन जौहर अर्जुन के अच्‍छे दोस्‍त वरुण धवन को भी इस फिल्‍म में लेने की सोच रहे हैं.

Advertisement

राम लखन 2016 फिल्‍म बनाने के लिए रोहित शेट्टी और करन जौहर ने मिलाए हाथ

राम लखन (1989) में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे. हालांकि, पिछले दिनों चर्चा थी कि वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में लीड रोल निभा सकते हैं. करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और मुक्ता आर्ट्स द्वारा प्रोड्यूस की जा रही यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इसका निर्देशन रोहित शेट्टी करेंगे.

Advertisement
Advertisement