लगता है बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ की तस्वीरों पर नजर रखने लगे हैं. कटरीना की तस्वीरों पर अर्जुन अपने कमेंट्स से उन्हें ट्रोल करना नहीं भूलते. दरअसल, कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर IIFA अवार्ड्स सेरेमनी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे परफॉर्म करती नजर आ रही हैं.
इस फोटो की खास बात ये है कि इसमें उन्होंने अपने देसी वेस्टर्न लुक के साथ सनग्लासेस भी पहने हैं. बस इसी चश्मे को देखकर अर्जुन कपूर ने उन्हें ट्रोल किया है. उन्होंने कमेंट में लिखा, 'इसे दिन में पहनें ना कि रात में. मैं नहीं चाहता कि तुम गिर जाओ'
View this post on Instagram
Advertisement
दरअसल, इस फोटो में कटरीना का जो ड्रेसअप है वह काला चश्मा गाने की परफॉर्मेंस के लिए है. इस वजह से उन्होंने सनग्लासेस पहने हैं. कटरीना ने फोटो के साथ कैप्शन भी दिया है, "इस साल IIFA अपने घर मुंबई में अपने 20 साल सेलिब्रेट कर रहा है. IIFA स्टेज पर परफॉर्म करने में हमेशा एक अविश्वनीय एनर्जी होती है. इंतजार नहीं कर सकती....काला चश्मा पहनने के लिए @IIFA awards New York."
View this post on Instagram
इससे पहले भी अर्जुन ने कटरीना के मेक्सिको वेकेशन की फोटोज पर उन्हें ट्रोल किया था. एक फोटो में कटरीना ब्लू बिकिनी पहने एक पिलर के सामने खड़ी नजर आ रही हैं. इस फोटो पर अर्जुन ने कमेंट किया, "देख कर चलो लड़की! उम्मीद है पोज देते वक्त तुम खंभे से ना टकरा जाओ." इस पर कटरीना ने भी मजाकिए अंदाज में कहा, "मैं ध्यान रखूंगी."
View this post on Instagram
इससे पहले भी अर्जुन ने उनकी एक फोटो पर कहा था कि, "तुम मेक्सिको बेसिकली फोटोशूट के लिए गई हो". क्योंकि यह फोटो कटरीना ने अपने बर्थडे पर शेयर की थी तो अर्जुन ने अपने कमेंट को सुधारते हुए दोबारा लिखा, "ओके, तुम्हारे बर्थडे के दिन, मैं थोड़ा अच्छा बन जाता हूं, कटरीना...तुम्हारा बर्थडे बहुत अच्छा गुजरे. तुम्हारे पागलपंती की आदतों की वजह से मैं तुम्हें प्यार करता हूं."
खैर दोनों के बीच की यह वायरल कन्वर्सेशन लोगों के लिए मनोरंजन का विषय है. दोनों की फ्रेंडशिप उनके मजाकिए कमेंट्स में साफ नजर आती है.