scorecardresearch
 

अर्जुन कपूर ने रणवीर की ड्रेस का उड़ाया मजाक, बताया- मौसम्बी वाला

Arjun Kapoor trolls Ranveer Singh on Instagram रणवीर सिंह अपनी अनोखी ड्रेसेस के कारण अकसर चर्चा में रहते हैं. वे अपने पहनावे को लेकर प्रयोग करने के लिए मशहूर हैं.

Advertisement
X
रणवीर स‍िंह
रणवीर स‍िंह

Advertisement

रणवीर सिंह अपनी अनोखी ड्रेसेस के कारण अकसर चर्चा में रहते हैं. वे अपने पहनावे को लेकर प्रयोग करने के लिए मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसी ही एक्सपेरीमेंटल ड्रेस के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी. जिस पर आम फैन्स के साथ-साथ उनके करीबी दोस्त अर्जुन कपूर ने भी उनका मजाक उड़ा दिया.

अर्जुन ने लिखा है- नारंगी मौसम्बी वाला. इसके बाद कुछ फैन्स उन्हें सही बताने लगे तो कुछ गलत. बता दें कि रणवीर एक नारियल के पेड़ के नीचे रंग-बिरंगी ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं. जिस पर वे ट्रोल हो गए. अर्जुन के इस कमेंट को फैन्स ने गंभीरता से ल‍िया. एक यूजर ने अर्जुन को लिखा सही कहा आपने. एक यूजर ने कमेंट में किया- रणवीर भाई का फैशन सबमें हटकर होता है. सबसे अलग और खास. वे हमेशा भीड़ में छा जाते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Love Sandwich! ❤️❤️ Here I am Flanked by the finest in filmdom! 🎬🎥 @zoieakhtar @karanjohar

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Tere Bhai jaisa koi hard-ich nahi hai

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

हाल ही में एक तस्वीर को देखने के बाद रणवीर सिंह के पहनावे पर अनिल कपूर ने भी कमेंट क‍िया था. वे पहले इस तस्वीर को देखकर हंसे फिर बोले, 'आजकल हर कोई मुझे बोलता है कि रणवीर सिंह कितना बड़ा स्टार है. वो ऐसे कपड़े पहनता है, वैसे कपड़े पहनता है. उसका स्टायल बहुत जबरदस्त है. मैं उन्हें बोलता हूं कि देखो यार, तुम्हारा बाप सामने खड़ा हुआ है.'

बता दें कि रणवीर स‍िंह की फिल्म गली बॉय वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को र‍िलीज हो रही है. फ‍िल्म प्रमोशन में रणवीर का अतरंगा फैशन स्टाइल भी देखने को मिल रहा है. रणवीर के साथ इस फिल्म में आल‍िया भट्ट लीड रोल में हैं. इस फिल्म के बाद रणवीर फिल्म 83 में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement