हर्षवधर्न कपूर की आने वाली फिल्म सुपरहीरो का नया गाना च्यवनप्राश रिलीज हो गया है. इस गाने के लिए हर्षवधर्न कपूर के कजिन भाई एक्टर अर्जुन कपूर को चुना गया है. अर्जुन कपूर इस गाने में एक बार फिर एनर्जेटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
इस गाने को अर्जुन कपूर और हर्षवर्धन कपूर पर फिल्माया गया है. गाने के मजेदार लिरिक्स को रेट्रो म्यूजिक के साथ पेश किया गया है. गाने में अर्जुन को बोल्ड अंदाज में वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है.
इंडियाज मोस्ट वांटेड है अर्जुन कपूर की अगली फिल्म, अगस्त से शुरू होगी शूटिंग
इस गाने में अर्जुन के डांस स्टेप्स तो मजेदार है हीं साथ ही हर्षवर्धन का एंग्री यंग मैन अवतार भी दिलचस्प नजर आ रहा है. गाने में जहां अर्जुन पर फनी स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं वहीं हर्षवर्धन कपूर को सीरियस मूड में देखा जा सकता है.
Better than any other chumma! Chumme Mein #Chavanprash out now : https://t.co/6keHGUhyWG#BhaveshJoshiSuperhero#VikramadityaMotwane @HarshKapoor_ @FuhSePhantom @RelianceEnt #VikasBahl @MadhuMantena @anuragkashyap72 @ItsAmitTrivedi @ErosNow @aslidivyakumar
📸 - @Ishikamohan pic.twitter.com/nanjaSV5Z0
— Arjun Kapoor (@arjunk26) May 14, 2018
इस गाने को जिम के रूप में नजर आने वाले फाइट क्लब में फिल्माया गया है जहां हर्षवधर्न रिंग में एक शख्स के साथ दो-दो हाथ करते नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में एक तरफ जहां अर्जुन फंकी लुक में नाच रहे हैं वहीं हर्षवधर्न की खून से सने चेहरे के साथ झलकियां देखी जा सकती हैं.
अर्जुन-हर्षवर्द्धन ने निभाई रस्म, फेरों के लिए सोनम को यूं लेकर पहुंचे मंडप
बता दें इस गाने को लेकर हर्षवर्धन कपूर ने एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब भी दिया था. इस फैन ने एक्टर की फिल्म के जारी ट्रेलर की तारीफ करते हुए कहा था कि वह नहीं चाहते उनकी अनोखी और रियलिस्टिक फिल्म में इस तरह का गाना शामिल हो. हर्षवर्धन ने जबाव में कहा था कि ये गाना फिल्म का प्रमोशनल सॉन्ग है इसे फिल्म में शामिल नहीं किया गया है.
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की आने वाली फिल्म सुपरहीरो का आइटम सॉन्ग च्यवनप्राश जारी. इस गाने के लिए अर्जुन कपूर बने आइटम बॉय.This is a promotional number that’s not a part of the film at all https://t.co/EguK8Z2IKy
— Harshvardhan Kapoor (@HarshKapoor_) May 14, 2018
यूनीक टाइटल ''च्यवनप्राश'' के साथ जारी हुए गाने को कोरियोग्राफ किया है वैभवी मर्चेंट ने.
विक्रमादित्य मोटवानी और भावेश जोशी द्वारा निर्देशित सुपरहीरो फिल्म 25 मई को रिलीज होने जा रही है.
च्यवनप्राश गाने का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें:
https://erosnow.com/music/watch/1063267/bhavesh-joshi-superhero/6871453/exclusive---chavanprash-ft.-arjun-kapoor-&-harshvardhan-kapoor