फिल्म 'टू स्टेट्स' के बाद मशहूर लेखक चेतन भगत की नई किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' को जल्द ही पड़े पर्दे पर उतारा जाएगा.
इस फिल्म में माधव का किरदार अर्जुन कपूर निभाते नजर आएंगे. अभिनेता अर्जुन कपूर आगामी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' के लिए बास्केटबॉल का प्रैक्टिस कर रहे हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं.
अर्जुन ने कुछ दिन पहले ही एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसमें अर्जुन बास्केटबॉल के साथ नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी कर रहे हैं. अर्जुन फिल्म के लिए बास्केटबॉल खेलना सीख रहे हैं. तरण आदर्श ने भी एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें अर्जुन बास्केटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं.
Mohit Suri's #HalfGirlfriend, starring Arjun Kapoor as a basketball player, commences shoot today... pic.twitter.com/15BXk436g3
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 8, 2016
फिल्म की कहानी बिहार के एक मिडिल क्लास फैमिली के लड़के माधव और दिल्ली की हाई क्लास फैमली से रिया पर आधारित है. जिसमें माधव को रिया से प्यार हो जाता है और रिया उसे सिर्फ दोस्त मानती है. रिया के बार-बार समझाने पर भी जब माधव नहीं समझता तो वो माधव की हाफ गर्लफ्रेंड बनने का रास्ता निकालती है.