scorecardresearch
 

'हाफ गर्लफ्रेंड' के लिए बास्केटबॉल प्लेयर बने अर्जुन कपूर

एक बार फिर अर्जुन कपूर चेेतन भगत के नॉवेल पर बेस्ड फिल्म में काम करते नजर आएंगे. इसके लिए अर्जुन खूब मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

Advertisement

फिल्म 'टू स्टेट्स' के बाद मशहूर लेखक चेतन भगत की नई किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' को जल्द ही पड़े पर्दे पर उतारा जाएगा.

इस फिल्म में माधव का किरदार अर्जुन कपूर निभाते नजर आएंगे. अभिनेता अर्जुन कपूर आगामी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' के लिए बास्केटबॉल का प्रैक्टिस कर रहे हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं.

अर्जुन ने कुछ दिन पहले ही एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसमें अर्जुन बास्केटबॉल के साथ नजर आ रहे हैं.

And so it begins... #halfgirlfriend #basketball @mohitsuri @shraddhakapoor Let's Play !!!

A photo posted by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

इस फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी कर रहे हैं. अर्जुन फिल्म के लिए बास्केटबॉल खेलना सीख रहे हैं. तरण आदर्श ने भी एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें अर्जुन बास्केटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं.

फिल्म की कहानी बिहार के एक मिडिल क्लास फैमिली के लड़के माधव और दिल्ली की हाई क्लास फैमली से रिया पर आधारित है. जिसमें माधव को रिया से प्यार हो जाता है और रिया उसे सिर्फ दोस्त मानती है. रिया के बार-बार समझाने पर भी जब माधव नहीं समझता तो वो माधव की हाफ गर्लफ्रेंड बनने का रास्ता निकालती है.

Advertisement
Advertisement