फिल्म 'इशकजादे', 'गुंडे', '2 स्टेट्स' और फाइंडिंग फैनी के साथ सफलता का स्वाद चखने वाले अर्जुन कपूर नई पीढ़ी के सितारों में तेजी से अपनी अलग पहचान बनाते जा रहे हैं. अब वे 'तेवर' में एक बार फिर ऐक्शन अवतार में नजर आएंगे.
यही नहीं, जितने वे परदे के आगे नजर आ रहे हैं, उतना ही काम उन्होंने परदे के पीछे रहकर भी किया है. उन्होंने फिल्म की मार्केटिंग कैंपेन पर काम किया है और फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर और अन्य पब्लिसिटी मटीरियल में भी अपना योगदान दिया है.
फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं, 'बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि अर्जुन ने अपने पिता की फिल्म 'वांटेड' की मार्केटिंग का काम देखा था. अब वे 'तेवर' के साथ भी ऐसा ही कर रहे हैं. उन्होंने निजी तौर पर फिल्म की मार्केटिंग पर ध्यान देने का फैसला किया है. वे एकदम नए ढंग के आइडियाज लेकर आ रहे हैं. वे फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन में भी अपना हाथ बंटा रहे हैं.' ऐसा होना स्वाभाविक भी है क्योंकि फिल्म को उनके चाचा संजय कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
फिल्म के प्रोड्यूसर में से एक इरोज का कहना है, 'हमें खुशी है कि अर्जुन जी जान से फिल्म की मार्केटिंग कैंपेन से जुड़े हुए हैं. फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. हमने आगे भी काफी चीजें प्लान कर रखी हैं.'