scorecardresearch
 

अर्जुन कपूर मुंबई में बूट पॉलि‍श कर जरूरतमंदों की सहायता करेंगे

क्या अर्जुन कपूर ने बूट पॉलिश का काम शुरू कर दिया है? नहीं-नहीं ऐसा कुछ नहीं हुआ है. बात दरअसल बस इतनी है कि कपूर जल्द ही एक टीवी शो मिशन सपने में बूट पॉलिश का काम करते नजर आएंगे और वह ऐसा इसलिए करेंगे ताकि एक जरूरतमंद व्यक्ति के लिए पैसे जुटा सकें.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

क्या अर्जुन कपूर ने बूट पॉलिश का काम शुरू कर दिया है? नहीं-नहीं ऐसा कुछ नहीं हुआ है. बात दरअसल बस इतनी है कि कपूर जल्द ही एक टीवी शो मिशन सपने में बूट पॉलिश का काम करते नजर आएंगे और वह ऐसा इसलिए करेंगे ताकि एक जरूरतमंद व्यक्ति के लिए पैसे जुटा सकें.

Advertisement

सूत्रों ने बताया, अर्जुन मिशन सपने में नजर आएंगे और एक पोलियो से पीड़ि‍त इंसान के लिए पैसे जुटाएंगे जो एक स्टेशन के बाहर बूट पॉलिश का काम करता है.मिशन सपने में कोई एक सेलिब्रिटी एक दिन के लिए एक आम आदमी का काम करता है और उनके काम को सीखता है. इस दौरान जितनी रकम सेलिब्रिटी कमाते हैं उसमें 100 से गुणा करके कुल रकम को किसी जरूरतमंद इंसान को दे दिया जाता है. कपूर ने इस शो के लिए मुंबई के मलाड में शूटिंग की. इसके अलावा मनीष पॉल इस शो में एक ऑटो ड्राइवर के रूप में दिखेंगे और विद्या बालन कुली के तौर पर काम करेंगी.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement