scorecardresearch
 

ट्विटर पर लड़की ने अर्जुन को कहा- रेपिस्ट, एक्टर ने बोला- यह दुखद

अर्जुन कपूर को ट्विटर पर एक लड़की ने रेपिस्ट बोल दिया. अर्जुन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह ट्रोलिंग नहीं बल्कि दुखद है.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

Advertisement

एक्टर अर्जुन कपूर अपने बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन आजकल अर्जुन एक बार फिर सुर्खियों में है और अर्जुन के सुर्खियों में होने की वजह है उनके द्वारा किया गया एक ट्वीट.

आपको बता दें कि अर्जुन को ट्विटर पर एक ट्विटरैटी ने रेपिस्ट लिखा और साथ ही उन्हें बॉलीवुड से बाहर निकालने की बात लिखी. इस ट्वीट से अर्जुन बेहद आहत हुए और उन्होंने करारा जवाब देते हुए उस ट्वीटरैटी को काफी कुछ लिख दिया.

खुलासा: अर्जुन कपूर के पापा को शक था उनके गे होने का!

अर्जुन के मुताबिक यूं सोशल मीडिया पर खुलेआम किसी को रेपिस्ट कहना दुख की बात है और खासकर तब, जब एक लड़की ये बात लिख रही हो. अर्जुन के ट्वीट के बाद उस ट्रोलर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन अर्जुन के फैन्स इस मामले को यहीं रफा दफा नहीं करना चाहते थे और उन्होंने उस ट्विटर यूजर को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisement

जिसके बाद ट्विटर पर लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. हालांकि इस जवाब के बाद अर्जुन द्वारा कोई ट्वीट नहीं किया गया है और अर्जुन के फैन्स फिलहाल उनके अगले ट्वीट के इंतजार कर रहे हैं.

एक वेबसाइट से बात करते हुए अर्जुन ने कहा था कि ट्रोलिंग अब सोशल मीडिया का हिस्सा बन गया है. लोगों को कीबोर्ड के पीछे छुपकर किसी को भला-बुरा बोलने में मजा आता है. यह शर्मनाक है, लेकिन सच तो यही है कि ट्रोलिंग मौजूद है. आप इसे कभी रोक नहीं सकते. दुख की बात है, लेकिन यही सोशन मीडिया की ताकत है. आप कुछ भी किसी को भी बोल सकते हैं.

सौतेली बहनों पर पहली बार बोले अर्जुन कपूर...

फिल्मों की बात करें तो अर्जुन, परिणीति के साथ दो फिल्मों 'संदीप और पिंकी फरार' और 'नमस्ते कनाडा' में नजर आएंगे. परिणीति के साथ काम करने पर अर्जुन ने मजाकिया लहजे में कहा कि अगले साल मैं सिर्फ परिणीति के साथ काम कर रहा हूं इसलिए मेरे और उनकी अफेयर की खबरों के लिए मैं तैयार हूं.

Advertisement
Advertisement