एक्टर अर्जुन कपूर के बचपन की एक फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर उनके चाचा संजय कपूर की शादी की है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के पीछे अर्जुन मायूस से बैठे दिख रहे हैं.
ये फोटो 2002 की है, जब संजय ने माहीप से शादी की थी. उस समय अर्जुन कपूर 15 साल के थे. फोटो में अर्जुन कपूर को पहचाना जा सकता है. इससे पहले भी एक्टर के बचपन की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अर्जुन की पिछली रिलीज नमस्ते लंदन थी. इसमें वे परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आए थे. मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. उनकी आगामी फिल्मों में संदीप और पिंकी फरार, इंडियाज मोस्ट वांटेड और पानीपत हैं.
फिल्मों के अलावा अर्जुन कपूर इन दिनों मलाइका अरोड़ा संग अफेयर की वजह से भी चर्चा में हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. हालांकि उन्होंने खुलकर अपने रिलेशन को नहीं कबूला है, लेकिन उनका साथ आना काफी हद तक नजदीकियों को दर्शाता है. अर्जुन-मलाइका के अगले साल शादी करने की भी चर्चा है.
खबरें तो ये भी हैं कि कपल ने अभी से फ्यूचर प्लानिंग कर ली है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने साथ मिलकर लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के पास एक फ्लैट खरीदा है. दोनों यहां पर साथ रहेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.