साल 2012 में अर्जुन कपूर ने फिल्म इश्कजादे के साथ सफल डेब्यू किया था. इसके बाद अर्जुन कपूर ने कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन जैसी कई फिल्में कीं. लेकिन इंडस्ट्री में सात साल का वक्त बिताने के बाद अब वे एक खास किरदार निभाना चाहते हैं, ये किरदार है पिता का.
अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा कि अब मैं इन्टेंस फिल्में करना चाहते हूं. उनका कहना है कि वह पर्दे पर कई तरह के किरदारों जैसे ठग, गैंगस्टर और पिता के रूप में नजर आना चाहते हैं.
अर्जुन ने यह पूछे जाने पर कि वह आगे क्या करने की इच्छा रखते हैं, उन्होंने बताया, "यह कहना बहुत मुश्किल है कि मैं यह करना चाहता हूं या वह करना चाहता हूं. क्योंकि मैं बहुत कुछ करना चाहता हूं. मुझे एक ठग की भूमिका वाली अच्छी फिल्म करने का मौका नहीं मिला है."
"मैं एक अच्छी गैंगस्टर फिल्म करना चाहता हूं. मैं एक पिता की भूमिका निभाना चाहता हूं और अपनी उम्र की गहरी प्रेम कहानी वाली फिल्म करना पसंद करूंगा. मैं इस समय 33 प्लस हूं..थोड़ी ज्यादा इंटेन्स."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो अर्जुन इन दिनों फिल्म 'पानीपत' की तैयारी कर रहे हैं. बीते दिनों एक्टर ने 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' की शूटिंग खत्म की है. अर्जुन की पर्सनल लाइफ भी इन दिनों चर्चा में है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अर्जुन कपूर जल्द ही मलाइका अरोड़ा संग शादी कर सकते हैं.