आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म पानीपत के लिए एक्टर अर्जुन कपूर अपने बाल मुंडवाएंगे. स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा- एक्टर्स के लिए अपने बाल मुंडवाना बड़ी बात होती है क्योंकि यह उनकी अपीयरेंस को प्रभावित करता है. हालांकि अर्जुन ने यह रिस्क उठाने का फैसला किया है क्योंकि वह फिल्म के अपने हिस्से को वास्तविक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. फिल्म पानीपत का अब तक सिर्फ एक पोस्टर रिवील किया गया है. अर्जुन कपूर के 7 साल के फिल्मी करियर में यह पहली बार होगा जब वह अपना सिर मुंडवाएंगे. यह फिल्म 18वीं सदी के पानीपत के युद्ध पर आधारित होगी.
'तेरे चुम्मे में च्यवनप्राश है' गाना जारी, अर्जुन कपूर बने आइटम बॉय
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अर्जुन कपूर के अलावा संजय दत्त और कृति सेनन अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. आशुतोष गोवारिकर की पिछली मोहनजोदाड़ो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. सुनीता गोवारिकर और रोहित शेल्तकर के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.
इंडियाज मोस्ट वांटेड है अर्जुन कपूर की अगली फिल्म, अगस्त से शुरू होगी शूटिंग
अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस साल फिल्म संदीप और पिंकी फरार और नमस्ते लंदन में नजर आएंगे. फिल्म भावेश जोशी सुपरस्टार में भी अर्जुन कपूर गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे. इस साल रिलीज होने जा रही उनकी दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के कयास लगाए जा रहे हैं.