scorecardresearch
 

इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे अर्जुन कपूर

बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर अनीश बज्मी की फिल्म में डबल रोल करते नजर आएंगे. इस फिल्म में अर्जुन के चाचा अनिल कपूर भी होंगे.  

Advertisement
X
अनिल कपूर और अर्जुन कपूर
अनिल कपूर और अर्जुन कपूर

Advertisement

अपनी पीढ़ी के एक्टर्स में अर्जुन कपूर ऐसे पहले हीरो हैं, जिन्होंने दो फिल्मों में डबल रोल किया है. खबर है कि अर्जुन 'मुबारकां' में डबल रोल में नजर आएंगे. इसके पहले उन्होंने 'औरंगजेब' में भी डबल रोल निभाया था.

आपको बता दें कि इस फिल्म में अर्जुन पहली बार अपने चाचा अनिल कपूर के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में भी दोनों चाचा-भतीजे के रोल में ही दिखेंगे. अर्जुन का एक रोल भतीजे का होगा और दूसरा एकदम अलग होगा.

इस फिल्म के डायरेक्टर अनीश बज्मी हैं. अनीश ने इसके पहले अनिल कपूर और नाना पाटेकर को लेकर 'वेलकम' और 'वेलकम बैक' बनाया था. फिलहाल अर्जुन चेतन भगत के नोवल 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर आधारित फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.

अर्जुन की पिछली तीन फिल्में 'फाइंडिंग फैनी', 'तेवर' और 'की का का' बॉक्स-ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी. अब 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'मुबारकां' जैसी फिल्मों से अर्जुन को एक हिट की तलाश होगी.

Advertisement
Advertisement