फिल्म 'पान सिंह तोमर' के बाद एक बार फिर फिल्म निर्देशक तिग्मांशू धूलिया एक और डकैत की कहानी परोसने की तैयारी में हैं. वह फिल्म 'डाकू सुल्ताना' पर काम कर रहे हैं. लेकिन महीनों से उनसे सवाल किया जा रहा है कि उनका डाकू है कौन? जवाब उन्होंने भले ही ना दिया हो, लेकिन जिस किताब पर आधारित यह फिल्म बन रही है, उसने थोड़ा बहुत हिंट तो दे ही दिया है.
फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने 'द कॉन्फेशन ऑफ सुल्ताना डाकू' किताब के अधिकार खरीद लिए हैं. सूत्रों के हिसाब से बोनी कपूर एक जमीनी हकीकत पर आधारित फिल्म बनाना चाह रहे हैं जो उत्तर प्रदेश के डाकू सुल्ताना की जिंदगी से प्रभावित होगी.
अब अगर दिमागी घोड़ें और उन पर कुछ गुप्तचरों को घुमाएं, तो हीरो की तलाश अर्जुन कपूर पर खत्म होती दिख रही है. उम्मीद है कि फिल्म 'तेवर' में कपूर जूनियर ने सुपरमैन बनकर जो कमाल बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखाया, अबकी बार उनकी डाकू वाली भूमिका कोई कमाल कर जाए.