बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने कहा कि जिस दिन देश का हर मर्द औरत की इज्जत करने लगेगा ये महात्मा के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी. मंगलवार को मुंबई में इंडिया टुडे सफाईगीरी समिट और अवॉर्ड्स में सत्र मॉडरेट कर रही अंजना ओम कश्यप ने एक्टर से सवाल पूछा था कि अगले साल महात्मा गांधी का 150वां जन्मदिवस है, आपकी नजर में गांधी जी को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि क्या होगी?
सवाल के जवाब में अर्जुन ने कहा, "किसी एक चीज को बताना बेहद मुश्किल है." उन्होंने कहा, "अगर हिंदुस्तान का हर एक मर्द औरत की इज्जत करना शुरू कर दे तो उससे बड़ी श्रद्धांजलि कुछ और नहीं है."
जब तक मैं गा रहा था सुपरस्टार थे शाहरुख, फिर करने लगे लुंगी डांस
इसी सवाल पर नमस्ते इग्लैंड में अर्जुन की को स्टार परिणिति ने कहा, "जैसा कि लोग कहते थे- बी नॉन वाइलेंट, बी जेंटल. अर्जुन ने अभी कहा उससे भी रिलेटेड है. रेस्पेक्ट से, जेंटलनेस से, साधारणता से, समस्याओं को सॉल्व करना. हम लोग बहुत ही इमोशनल कौम हैं. बिना शोर मचाए अपने देश को नंबर वन करना मेरा सपना है."
वहीं, ट्रोलिंग के मुद्दे पर अर्जुन ने कहा कि लोगों को अपनी राय देने का पूरा हक है लेकिन उन्हें किसी को हर्ट किए बिना राय देनी चाहिए.
देश की सूरत बदलने को लेकर अंजना के सवाल पर अर्जुन ने कहा, "देशभर में घूमने के बाद जो मैंने पाया कि लोगों को बेसिक एजुकेशन नहीं दी जा रही है. क्योंकि कहीं न कहीं पीढ़ी दर पीढ़ी ऐसा चलते ही आ रहा है." अर्जुन ने कहा, इसे बदलने की जरूरत है.