scorecardresearch
 

अर्जुन पटियाला का नया गाना रिलीज, दिखा कृति-दिलजीत के बीच अलगाव

मौजूदा समय में दिलजीत दोसांझ, अर्जुन पटियाला फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे कृति सेनन के अपोजिट नजर आएंगे. फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है.

Advertisement
X
दिलजीत दोसांझ संग कृति सेनन
दिलजीत दोसांझ संग कृति सेनन

Advertisement

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ सिर्फ पंजाबी सिनेमा में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम बन चुके हैं. वे कई सारी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. मौजूदा समय में वे अर्जुन पटियाला फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे कृति सेनन के अपोजिट नजर आएंगे. फिल्म के गाने लगातार रिलीज हो रहे हैं. अर्जुन पटियाला का नया गाना रिलीज हुआ है. ये एक सैड सॉन्ग है.

गाने के बोल हैं दिल तोड़ेया. गाने के जरिए फिल्म का वो मोड़ दिखाया गया है जब दिलजीत और कृति एक दूसरे से अलग होते हैं. गाने में अलगाव की दास्तां दिखाई गई है. गाने में कुछ सीन्स में दोनों तन्हाई में बिखरे नजर आ रहे हैं. बता दें कि गाने के बोल गुरु रंधावा ने लिखे हैं. इसे खुद दिलजीत दोसांझ ने गाया है. गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है. गाने में दिलजीत और कृति की शानदार कैमिस्ट्री भी नजर आ रही है.

Advertisement

इस समय फिल्म की कास्ट प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में कृति सेनन, वरुण शर्मा, रोनित रॉय और मनजोत सिंह भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म की कास्ट प्रमोशन में बिजी है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म का प्रमोशन खूब जोर-शोर से किया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन रोहित जगराज चौहान कर रहे हैं. फिल्म 26 जुलाई, 2019 को रिलीज की जाएगी.

View this post on Instagram

Tuhi hai jiske binna mai jee na sakooo

A post shared by Diljit Dosanjh (@diljitdosanjhsensation) on

दिलजीत दोसांझ की बात करें तो साल 2016 में उन्होंने उड़ता पंजाब फिल्म से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उनके अभिनय की सराहना की गई थी. इसके बाद वे वेलकम टू न्यूयॉर्क और सूरमा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अर्जुन पटियाला के अलावा वे अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज में भी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement