scorecardresearch
 

कृति-दिलजीत की फिल्म अर्जुन पटियाला का FIRST LOOK रिलीज

कृति सैनन, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म 'अर्जुन पटियाला' का पहला लुक रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
अर्जुन पटियाला का पहला लुक
अर्जुन पटियाला का पहला लुक

Advertisement

कृति सैनन, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म 'अर्जुन पटियाला' का पहला लुक रिलीज हो गया है. इसमें दिलजीत और वरुण पुलिस की यूनिफॉर्म में हैं. वहीं, कृति खुद पर बंदूक ताने आंख मार रही हैं. कृति फिल्म में क्राइम रिपोर्टर के रोल में हैं.

वरुण ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह लुक रिलीज किया है और इसका कैप्शन दिया है- अर्जुन पटियाला, ओनिदा सिंह और ऋतु खंडेलवाल. बहुत से मस्ती के लिए आ रहे हैं.

आपको बता दें कि कृति की लास्ट रिलीज फिल्म 'बरेली की बर्फी' थी, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना थे. 'अर्जुन पटियाला' के अलावा वो 'पानीपत' और 'हाउसफुल 4' में भी नजर आएंगी. 'अर्जुन पटियाला' 13 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म को दिनेश विजन डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

कृति-दिलजीत की बनी जोड़ी, इस फिल्म में आएंगे नजर

दिलजीत, अनुष्का शर्मा के साथ 'फिल्लौरी' में काम कर चुके हैं. उनके पास हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बायोपिक भी है. वहीं वरुण शर्मा 'फुकरे रिटर्न्स' में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement