scorecardresearch
 

अर्जुन पटियाला का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज, पार्टी मूड में दिखे दिलजीत दोसांझ-कृति सेनन

कॉप कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने को दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन पर फिल्माया गया है. 

Advertisement
X
अर्जुन पटियाला का नया सॉन्ग
अर्जुन पटियाला का नया सॉन्ग

Advertisement

कॉप कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने को दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन पर फिल्माया गया है. गाने में वरुण शर्मा भी नजर आए. टाइटल है मैं दीवाना तेरा. गाने को गुरु रंधावा ने गाया है. सचिन-जिगर और गुरु रंधावा का म्यूजिक है. गुरु रंधावा के ही लिरिक्स है. गाने में कृति सेनन और दिलजीत पार्टी मूड में दिखे. सोशल मीडिया पर गाने को पसंद किया जा रहा है. गाना फुल ऑन एंटरटेनिंग है.

सोशल मीडिया पर कत्ल, जहर सॉन्ग, सुपरहिट सॉन्ग, गाने को एक्सप्रेस करने के लिए शब्द ही नहीं है, गुरु-दिलजीत कॉम्बो हिट है जैसे कमेंट्स गाने को मिल रहे हैं. गाने की शुरुआत होती है एक खास डायलॉग के साथ, जो है- पहला नहीं पर ओरिजनल लड़की पटाने वाला सॉन्ग.

View this post on Instagram

Advertisement

Pyaar. ✅ Dil. ✅✅ Deewana. ✅✅✅ #MainDeewanaTera out now. (Link in Bio) #DineshVijan @maddockfilms @tseries.official #BhushanKumar @rohitjugraj @diljitdosanjh @fukravarun @gururandhawa @soulfulsachin @jigarsaraiya @sandeep_leyzell @shobhnayadav @bakemycakefilms @sharadakarki

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

यहां देखें गाना...

फिल्म के ट्रेलर को भी खूब पसंद किया गया था. ट्रेलर को यूनीक तरीके से प्रेजेंट किया गया था. बॉलीवुड फिल्म को हिट होने के लिए कौन से मसाले चाहिए होते हैं ये सभी फैक्टर इस फिल्म में इस्तेमाल किए हैं. सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों का कहना है कि दिलजीत का नाम ही फिल्म को सफल बनाने के लिए काफी है. फैंस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.

इसका प्रोडक्शन दिनेश विजान, भूषण कुमार, संदीप लेजेल और कृष्ण कुमार ने किया है. एंटरटेनमेंट से भरपूर ये फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी. दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा पुलिस की वर्दी में नजर आए. वहीं कृति सेनन रिपोर्टर के कैरेक्टर में.

अर्जुन पटियाला के बाद दिलजीत, करीना कपूर खान-अक्षय कुमार स्टारर मूवी गुडन्यूज में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement